स्नेह मिलन का आयोजन हुआ

79
हनुमानगढ़, पारीक समाज के परिवार जनों का दिवाली स्नेह मिलन पारीक विश्राम भवन में आयोजित हुआ, समिति के सचिव मोहन लाल पारीक ने बताया कि स्नेह मिलन में शहर के पारीक परिवार ने आपस में मिलकर दिवाली की रामा श्यामा की, इस अवसर पर समाज के देवेंद्र पारीक भाजपा जिलाध्यक्ष के पिता श्री कृष्ण पारीक, कांग्रेस सेवा दल के नव नियुक्त अध्यक्ष अश्वनी पारीक, वार्ड पार्षद लीला धर पारीक का साफा पहना कर सम्मानित किया गया, समाज के लोगो ने निर्माण हो रहे भवन कार्य की सराहना की, समाज के अध्यक्ष पवन पारीक ने वार्षिक लेखा प्रस्तुत किया, आज के सम्मेलन में शंकर लाल पारीक, माला राम व्यास, सुभाष पारीक, सत्य देव पारीक , इंद्र पारीक, गोविंद पारीक, राम किशन पारीक, सुरेश मनोज पारीक , इत्यादि पारीक बंधु उपस्थित रहे
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।