अधिवक्ताओं ने वर्क सस्पेंड़ रखकर विरोध दर्ज करवाया

0
202

हनुमानगढ़। राज्य स्तरीय अधिवक्ता संघर्ष समिति राजस्थान के आह्वान पर बार एसोसिएशन हनुमानगढ़ में अधिवक्ताओं ने वर्क सस्पेंड़ रखकर विरोध दर्ज करवाया। बार संघ अध्यक्ष नरेन्द्र माली ने बताया कि युवा वकील की मौत के बाद कार्य स्थगन को लेकर हाईकोर्ट ने बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट को तलब किया है। जिसके विरोध में पूरे राजस्थान में अधिवक्ता कार्य बहिष्कार पर है। मामले के अनुसार लक्ष्मणगढ़ में वकील और बार एसोसिएशन के पुस्तकालय सचिव विकास वेदी की मौत के बाद लक्ष्मणगढ़ और सीकर के वकीलों ने कार्य स्थगन किया था। इस मामले को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ ने 8 फरवरी को बार संगठन के अध्यक्ष प्यारेलाल मीणा को तलब किया है। इसके विरोध में अधिवक्ता पूरे राजस्थान में कार्य बहिष्कार पर है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक हाईकोर्ट तलब नोटिस वापिस नही लेती तब तक अधिवक्ताओ द्वारा न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। इस मौके पर बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली, उपाध्यक्ष भूपेंदर सिंह, सचिव राहुल बिस्सा, कोषाध्यक्ष मोहित एरण, पुस्तकालय अध्यक्ष संदीप रघुवंशी, गणेश गिल्होत्रा, मनीष शर्मा ,मनेष तंवर, अनुज डोडा, सतपाल लिम्बा, मनजिंदर सिंह लेघा, अलंकार सिंह, दिनेश सिंह राव, रेशमी सियाग, हेमलता जोशी, भगवती बाबरा व अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।