भीलवाड़ा में शिक्षा से वंचित महिलाओं के लिए प्रौढ़ शिक्षा की शुरुआत कि गई

0
583

संवाददाता भीलवाड़ा। माली युवा सेवा संस्थान की माली महिला मंडल जिला भीलवाड़ा द्वारा शिक्षा से वंचित माता और बहनों के लिए के प्रौढ़ शिक्षा केंद्र की शुरूआत कार्यालय पर की गई ।
शिक्षा प्रभारी प्रेम माली ने बताया कि समाज में बहुत ऐसी महिलाएं हैं जो अपनी बाल्याकाल में किन्ही कारणों से शिक्षा नहीं ले पाए ले पाई ऐसी महिलाओं को शिक्षित करने का बीड़ा माली महिला मंडल ने उठाया । किसी भी समाज को विकसित करने के लिए शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व होता है। पहले दिन समाज की मंजू माली ने पढने में अपनी रुचि दिखाई । ओर समाज के सभी माताएं बहनों से आग्रह है कि जो भी शिक्षा से वंचित रह गए वो महिलाएं माली महिला मंडल के पदाधिकारी से संपर्क करे या जिला कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं।संपर्क के लिए अध्यक्षा प्रतिभा माली ,उपाध्यक्ष सजंना गोयल, संगठन प्रभारी चंद्रकला गोयल, कोषाध्यक्षा मोहिनी माली, (सपना) सांस्कृतिक प्रभारी पुष्पा माली, संपर्क कर सकते । आप बहनों द्वारा शिक्षा के लिए उठाए गए कदम व अतिउत्कृष्ट कार्य के लिए माली युवा सेवा संस्थान परिवार ने महिला मंडल की पुरी टीम को बहुत-बहुत बधाई एंव धन्यवाद दिया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।