किशोरियों ने बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के साथ नारी सशक्तिकरण का दिया संदेश

0
266

संवाददाता भीलवाड़ा। राज्य सरकार द्वारा विद्यालयों में बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत किशोरी शैक्षिक उत्सव का आयोजन क्षेत्र के धामनिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक कि बालिकाओं ने भाग लिया।वही विद्यालय में तीन जॉन बनाये गए,जिसमे उच्च प्राथमिक,माध्यमिक,उच्च माध्यमिक स्तर के जॉन बनाये गए।।किशोरी बाल मेला प्रधानाचार्य मदन लाल महावर के मुख्य आतिथ्य व मंजू शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। प्राध्यापक जगदीश मंत्री ने बताया कि किशोरी शैक्षिक उत्सव मेले में विषयवार स्टॉल प्रदर्शन में हिंदी में एक शब्द में जाने व अलंकार व बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,गणित में वर्ग एवम घन सँख्याये,,सामाजिक विषय मे सौर परिवार,नारी सशक्तिकरण,में बाल विवाह,कन्या भ्रूण हत्या,दहेज प्रथा,विज्ञान में उत्सर्जन तंत्र,व सामाजिक में पेड़ बचाओ,पृथ्वी बचाओ, स्वाथ्य शिक्षा में जिम,योगा, डम्बल्स,रस्सी कूद,जिम साईकिल का प्रदर्शन कर आज की वर्तमान स्तिथि पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर प्राध्यापक हीरा लाल शर्मा,जगदीश मंत्री,प्रकाश चतुर्वेदी,पप्पू कुमार मीणा,रमेश शर्मा,नन्द लाल प्रजापत,नाथू लाल सुथार,बंशी लाल धाकड़,देबी लाल गुर्जर,सीमा धाकड़,मोहन लाल सुथार,दिनेश कुमार,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,रामकन्या मीणा,सुशीला कटेवा,सहित आदि उपस्तिथ थे।कार्यक्रम का संचालन जगदीश मंत्री ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।