सचिव एवं कोषाध्यक्ष व पुस्तकालय सचिव पद के चुनाव बार संघ कार्यालय में हुए

0
188

हनुमानगढ़। बार संघ हनुमानगढ़ की कार्यकारिणी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष व पुस्तकालय सचिव पद के चुनाव बार संघ कार्यालय में मंगलवार को सम्पन करवाये गये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मदन पारीक ने बताया कि बारसंघ के कुल 523 मत थे जिनमें 513 मत पोल हुए जिनमें अध्यक्ष पद के लिए मनजिन्द्र सिंह लेघा को 275 मत मिले एवं जितेन्द्र सारस्वत को 231 मत मिले जिनमें 44 मत से श्री मनजिन्द्र सिंह लेघा विजयी हुए तथा उपाध्यक्ष के पद में तरसेम सिंह बराड को 127 मत मिले एवं सुमित अरोड़ा को 140 मत मिले एवं सुनील परिहार को 93 मत मिले तथा राजकुमार बागड़ी को 148 मत मिले जिनमें 8 मत से राजकुमार बागड़ी विजयी हुए। सचिव के पद लिए आत्माराम भादू को 251 मत मिले एवं दलीप कुमार बसेर को 78 मत मिले एवं प्रदीप सिंह को 177 मत मिले जिनमें 76 मत से आत्मा राम भादू विजयी हुए कोषाध्यक्ष पद के लिए यादवेन्द्र सिंह सेखो निर्विरोध निर्वाचित हुए एवं पुस्तकायल सचिव नरेन्द्र कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए है। इस मौके पर गणेश गिल्होत्रा, दीपक लड्ढा, रामकुमार कस्वां, विजय जोशी, रामनारायण बिश्नोई, प्रतीक मिढढ़ा व अन्य सर्मथकों ने नांचगाकर खुशी मनाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।