मॉडल स्कूल में कक्षा 11 वीं विज्ञान वर्ग में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

314

संवाददाता भीलवाड़ा। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा भीलवाड़ा में सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 11 वीं विज्ञान वर्ग में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। जीव विज्ञान व गणित वर्ग में 40- 40 विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह मीणा ने बताया कि सत्र 2021-22 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रवेश के लिए 23 अगस्त 2021 तक आवेदन किया किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को चयनित आवेदकों की सूची जारी की जाएगी। जिन्हें 28 अगस्त 2021 तक आवश्यक रूप से अपने दस्तावेज जमा करवाने होंगे। जीव विज्ञान संकाय में प्रवेश के लिए दसवीं बोर्ड परीक्षा में विज्ञान में 55 प्रतिशत एवं गणित संकाय में प्रवेश लेने के लिए गणित में 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। इच्छुक विद्यार्थी आवेदन फॉर्म स्थानीय शाला से प्राप्त कर निर्धारित तिथि तक जमा करा सकेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।