प्रशासनिक अधिकारी पारदर्शिता, संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ करें आमजन की सुनवाई- बी.एल. मेहरा

0
512

संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने जिला परिषद सभागार में ली सभी विभागों की समीक्षा बैठक

हनुमानगढ़। सभी विभागों के अधिकारीगण पारदर्शिता, संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ आमजन की सुनवाई करे ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। कोई अधिकारी फोन नहीं उठा रहा है या लगातार हैड कवार्टर पर नहीं रहता, ये सब नहीं चलेगा। ये कहना है बीकानेर संभाग के संभागीय आयुक्त श्री बी.एल मेहरा का। जो सोमवार को जिला परिषद सभागार में कोरोना रोकथाम को लेकर किए गए कार्यों, बाहर से आए मजदूरों के रोजगार को लेकर की गई व्यवस्थाओं, टिड्डियों से हुए नुकसान व सर्वे और सभी विभागों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। श्री मेहरा ने कहा कि जनता और अधिकारी के बीच गेप होना ही नहीं चाहिए। अधिकारी भी जनता से मिलने का समय निश्चित ना करें। बल्कि पब्लिक से 24 घंटे मिले। जनता के बीच में ही रहे अधिकारी। संभागीय आयुक्त ने बैठक में कोरोना को लेकर चिकित्सा विभाग समेत पुलिस और अन्य विभागों की ओर से किए गए कार्यों व आगामी तैयारियों को लेकर समीक्षा की। साथ ही बिजली, पानी, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण विभाग, समेत सभी विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग के अधिकारी अपने विभाग की ब्लॉक वाइज प्रगति रिपोर्ट लेकर आएं। साथ ही अगली बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण अपने विभाग में स्वीकृत पद, रिक्त पद और कार्यरत लोगों की सूची बनाकर लाने के निर्देश भी दिए।  सरकारी दफ्तरों में कोई भी अधिकारी, कर्मचारी बिना मास्क के ना आए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और बार-बार हाथ धोना सुनिश्चित कराएं। साथ ही कहा कि जगह जगह मास्क लेकर चौकिंग करें लेकिन एक बार गलती पर उसे सुधरने का मौका दें।
बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि जिले में पुलिस और प्रशासन की टीम बहुत अच्छी है। पोषण, मातृ वंदना, परिवार कल्याण, शिक्षा, इत्यादि में हनुमानगढ़ नंबर वन पर है।अधिकारीगण जनसुनवाई भी 24 घंटे करते हैं। मिलने का समय भी निश्चित नहीं किया हुआ है बल्कि किसी भी समय परिवादी अफसरों से मिल सकता है। टिड्डी की समस्या से कृषि विभाग ने किसानों को निजात दिलवाने में पूरी मेहनत की। जिले में पुलिस और प्रशासन संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं। वहीं एसपी श्रीमती राशि डोगरा ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को पुलिस पर विश्वास जमा है। सरकार की मंशा के अनुसार जवाबदेही पुलिसिंग देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने का प्रयास है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।