दबंगों के दबाव में प्रशासन नहीं कर रहा है कार्यवाही

0
127

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के रहड पंचायत में दबंगों द्वारा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर एवं खेतों के रास्ते रोकने का आरोप ग्राम वासियों ने लगाया और शिकायत के पश्चात भी दबंगों के दबाव में प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की जानकारी के अनुसाररहड गांव के दो दर्जन ग्राम वासियों ने तहसीलदार के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी सुनीता यादव का दिया और बताया कि कि 5 वर्षों से पंचायत के चारागाह भूमि पर को समाज के दबंगों द्वारा चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर के ग्राम वासियों खेतों के रास्तों को रोक रखा है एवं गोवंश को एवं जानवरों को चराने नहीं देते ऐसे कृत्य पंचायत प्रशासन का संरक्षण मिला होना है के आरोप लगाए और बताएं कि 2021 में प्रशासन गांव के संग अभियान में शिकायत की लेकिन पंचायत में कोई कार्यवाही नहीं की को दबंगों द्वारा ग्राम वासियों को डरा धमका रहे हैं जिससे ग्राम वासियों में रोष है.

ग्राम वासियों ने प्रशासन से कानूनी एवं कार्यवाही कर चरागों को मुक्त कराने को लेकर एवंदबंगों से ग्राम वासियों को राहत दिलाने की अपील करते हुए लिखित में शिकायत पत्र दीया इस मौके पर रहड पंचायत के माधु लाल रेगर नंदलाल ,लादूराम, परमेश्वर ,कैलाश, छितर, गोपाल, कैलाश श्रीलाल पोकरण हेमराज अमरचंद दिनेश सांवर लाल बनवारी बद्रीलाल हरिराम शिवराज गोविंद भंवरलाल महावीर गोपाल शंकर माली रामलाल ओमप्रकाश लालाराम पप्पू लक्ष्मण पूरणमल गाना दयाराम गोगा शौकीन दुर्गा लाल प्रह्लाद संपत लाल आदि सौ ग्राम वासियों ने हस्ताक्षर सुधा शिकायत पत्र दीया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।