-बेमियादी धरना 19 वें दिन जारी, सोमवार से करेंगे आंदोलन उग्र
हनुमानगढ़। पिछले 19 दिनों से अलग अलग तरीकों से गांव में बन रही हड्डारोड़ी का विरोध दर्ज करवा रहे ग्रामीणों की और प्रशासन का बेरूख रैवेया आन्दोलन को तेजी देने का कार्य कर रहा है। धरने पर शनिवार को ग्रामीणों ने प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए कहा कि इस बेरूखी रैवेये का जवाब ग्रामीण सही समय आने पर प्रशासन को देगे। उन्होने कहा कि प्रशासन ने सोमवार तक का समय मागा था और अगर सोमवार तक ग्रामीणों की उक्त हड्डारोड़ी हटाने की समस्या का समाधान नही होता है तो मंगलवार को एक बड़ा आन्दोलन प्रशासन के समक्ष ग्रामीण अपनी एकजुटता के साथ करेगे। कोहला संघर्ष समिति संरक्षक हरिराम सुथार ने बताया कि गांव में हड्डारोड़ी बनने से गांव में अनेकों बीमारियों को आमंत्रण देने का प्रस्ताव प्रशासन व स्थानीय नेता बना चुके है जिसे ग्रामीण कतैही पूर्ण नही होने देगे। उन्होने कहा कि उक्त आन्दोलन में गांव के बच्चे से बूढ़ो तक हर व्यक्ति राजनैतिक विचारधारा से उपर उठकर एकजुट है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण ग्रामीणों ने जिला कलैक्ट्रैट तक निकाली विशाल ट्रैक्टर रैली में दे दिया है।
उन्होने कहा कि ग्रामीणों की एकजुटता से प्रशासन बोखला उठा है जिस कारण गांव में अतिक्रमण हटाने के नाम पर पैमाईश व लाल निशान देने का कार्य कर रहा है। कोहला संघर्ष समिति संयोजक लीलाधर शर्मा ने कहा कि प्रशासन द्वारा यह हड्डारोड़ी गांव में बनाकर ग्रामीणों को जीते जी मार तो दिया है अब ग्रामीणों का घर यह धरना ही है। चाहे प्रशासन अपनी द्वेषभावना के चलते गांव का प्रत्येक घर क्यो न तोड़ दे परन्तु ग्रामीण एकजुट रहकर इस हड्डारोड़ी को गांव में नही बनने देगे। उन्होने कहा कि रविवार तक का दिन प्रशासन का है और सोमवार से हमारी बनाई रणनीति के अनुसार आन्दोलन और तेज होगा जिसे प्रशासन से संभाल पाना असंभव होगा। इस मौके पर सत्यनारायण टाक, भूप कुम्हार, भानीराम मायल, हुन्ताराम, लालचंद, रतनाराम, देवीलाल बावरी, जोतराम गोदारा, किशनचंद शर्मा, जगजीत सिंह इन्द्रपुरा, सुमित गोदारा, रूकमा देवी, भागा देवी, सुमित्रा देवी, परमेश्वरी देवी, उमा देवी, संतोष देवी, सावत्री देवी, गुड्डी देवी, माया देवी, कमला देवी, विमला देवी, गीता देवी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।