संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा जिले के विद्यालय स्कूल में बच्चों के आहर करने के पश्चात खाने के पात्र में छिपकली देखने के पश्चात प्रशासन के आला अधिकारी सतर्क हो गए इसके चलते शाहपुरा उपखंड अधिकारी सुनीता यादव ग्रामीण क्षेत्र के औचक निरीक्षण पर निकली जानकारी के अनुसार शाहपुरा उपखंड अधिकारी सुनीता यादव ने आज आसींद रोड स्थित निंबाहेड़ा का खेड़ा एवं समेलिया के विद्यालय का औचक निरीक्षण किया एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं छात्र-छात्राओं के भोजन बनाने वाले प्रभारी से विस्तृत बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस मौके पर तहसीलदार शाहपुरा भी मौके पर मौजूद रहे और दोनों आला अधिकारियों ने छात्रों के बने हुए खाने को चखा एवं खाद्य सामग्री स्टॉक के रजिस्टर को चेक किया एवं छात्रों की उपस्थिति आदि तकनीकी चीजों को देखते हुए जांच की।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।