अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन) महेन्द्र कुमार खीचीं ने परिवहन विभाग, भीलवाड़ा के राजस्व एवं प्रर्वतन कार्यों की समीक्षा

222

संवाददाता भीलवाड़ा। अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) महेन्द्र कुमार खिची, परिवहन मुख्यालय जयपुर, ने जिला परिवहन कार्यालय भीलवाड़ा में सभी परिवहन उड़नदस्ता प्रभारियों एवं कार्यालय कार्मिकों की अलग-अलग बैठक ली गई। वित्तीय वर्ष 2021-21 के भीलवाड़ा जिले को आवंटित लक्ष्य 160 करोड़ के लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति हेतु कार्ययोजना बनाकर उसके अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित कियागया। अभी तक इसके विरूद्ध 54.27 करोड़ की ही वसूली हुई। नवम्बर माह में लक्ष्य का 105 प्रतिशत वसूली की गई। यात्राी वाहनों एवं भार वाहनों में बकाया वसूली शत प्रतिशत करने हेतु अभियान चलाने एवं प्रशमन राशि बढ़ाने हेतु निर्देशित किया जिन उड़नदस्तों की सीएफ एवं चालान का औसत कम पाया उन्हें सुधार करने हेतु निर्देशित किया यदि फिर भी सुधान न होने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी। आगामी चार माह में बकाया वसूली के साथ कम से कम 2.5 करोड़ जुर्माना राशि वसूलने के निर्देश दिए गये जून माह से नवम्बर तक ई-रवन्न के आधार पर चिन्हित 2467 वाहनों के 9437 ओवरलोड फेरो के चालान बनाने एवं उनको ई-चालान पोर्टल पर 15 दिन में फीड करने के कार्य की भी समीक्षा की गई। भार वाहनों के चालू वर्ष की बकाया की संगणना में एक माह की पेनल्टी गणना न करने की समस्या से भी अवगत कराया गया अब तक बकाया वसूली 60 प्रतिशत करने पर संतोष व्यक्त किया।
समीक्षा बैठक के पूर्व खिची ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 पर 9 दिसम्बर 2020 के निर्देशन में उड़नदस्ता संख्या 21 के परिवहन निरीक्षक श्री भागचंद नवल एवं दुर्गा शंकर जाट के साथ स्वयं द्वारा प्रवर्तन की कार्यवाही की गई। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी डाॅ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अन्य निरीक्षक एवं कार्मिकगण उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।