अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने इंटर डिस्ट्रिक रातादेही पुलिस चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

0
60

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के उपखंड फूलियां कला में इंटर डिस्ट्रिक रातादेही पुलिस चेक पोस्ट का निरीक्षण शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंदन दुबे द्वारा किया गया। फ्लाइंग स्क्वाड के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया । फ्लाइंग स्क्वॉड के साथ मिलकर वाहनों की आकस्मिक चेकिंग की गई।अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंदन दुबे द्वारा चेक पोस्ट पर मौजूद कर्मचारी एवं फ्लाइंग स्कॉड दल को निर्देश दिए गए कि वह आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वे लगातार वाहनों की चेकिंग करें तथा उनमें कोई भी अनियमित सामग्री पाए जाने पर तत्काल उसे जप्त कर उसके खिलाफ आगे कार्रवाई की जाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।