अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर ने किया ज़िले के राजकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण

0
199

शाहपुरा जिले वासियो को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने तथा मरिजो के रोग की जाँच व उपचार में किसी भी प्रकार की देरी ना होने देने के उद्देश्य से ज़िला कलेक्टर टीकम चन्द बोहरा को प्राप्त शिकायत के निस्तारण के क्रम में ज़िला कलेक्टर के निर्देशानुसार अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर मुकेश कुमार मीणा तुरंत मौक़े पर पहुँचे तथा उन्होंने ज़िले के राजकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डॉ अभय धाकड़ व डॉ सौरभ चिकित्सालय में अनुपस्थित पाए गए। अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर मुकेश कुमार मीणा ने बताया की निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित दोनों चिकित्सकों को नोटिस जारी किया गया है एवं मरीजो की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के औचक निरीक्षण प्रशासन द्वारा निरंतर होते रहेंगे।उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव महोदय के आदेशानुसार ज़िले में सरकारी कार्यालयों में आकस्मिक निरीक्षण का दौर जारी है तथा किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के अनुपस्थित रहने अथवा राजकार्यों में लापरवाही बरतने पर प्रशासन द्वारा सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।