भीलवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में आधार सुपर मार्केट का अतिरिक्त कलेक्टर गोयल ने किया शुभारंभ

0
172

संवाददाता शाहपुरा शाहपुरा भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बापू नगर में एक नए व्यवसायिक केंद्र आधार सुपर मार्केट का विधिवत रूप से अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. राजेश गोयल ने शुभारंभ किया ।
ईएसआई हॉस्पिटल बापुनगर के निकट आधार सुपर मार्केट का विधिवत शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. राजेश गोयल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रशिक्षु आईएएस गोविंद सिंह भींचर, गरिमा विश्नोई तथा जिला पत्रकार संघ के संरक्षक महेंद्र ओरडिया अध्यक्ष शहजाद खान तथा भीलवाड़ा प्रेस सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल राठी सुभाष व्यास एवं कमलेश अग्रवाल का मेवाड़ी पगड़ी के साथ तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया गया तत्पश्चात अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोयल ने विधिवत रूप से मंत्रोच्चार के बाद रिबीन खोलकर मार्केट का शुभारंभ किया एवं अतिथियों ने मार्केट का अवलोकन किया जहां संस्थापक प्रदीप कुमार गटिया ने ग्राहकों के हित में लिए गए निर्णय और उनकी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी , इस अवसर पर गटिया परिवार के सहयोगी वरिष्ठ पत्रकार एवं भीलवाड़ा प्रेस सोसाइटी शाहपुरा के कमलेश कुमार अग्रवाल, सुभाष व्यास विशेष रूप से उपस्थित थे,अंत में श्रीमती भंवरी देवी , प्रदीप कुमार एवं गटिया परिवार के सदस्यों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।