हनुमानगढ़। जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 12 में जिला कलक्टर कानाराम के निर्देशन में चल रहे मानस अभियान के तहत नशा मुक्ति कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर व नगरपरिषद के प्रशासक उम्मेदीलाल मीणा थे। अध्यक्षता की शिक्षाविद् भगवानदास गुप्ता ने। विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगरपरिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव, बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान, समाजिक समरस्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रताप भाट उर्फ प्रकाशनाथ, कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चांवरिया, डीसीसी महासचिव मनोज बड़सीवाल, सरपंच प्रतिनिधि रतन धवल ने शिरकत की। कार्यक्रम में पार्षद तरुण विजय ने भी शिरकत की।
एडीएम उम्मेदीलाल मीणा ने कहाकि नशा न सिर्फ व्यक्ति, परिवार व समाज बल्कि देश को भी कमजोर कर रहा है। हमारा संविधान हमें श्रेष्ठ नागरिक बनने की प्रेरणा देता है। श्रेष्ठ नागरिक न सिर्फ स्वयं के व्यक्तित्व का निर्माण कर परिवार व समाज के लिए अनुकरणीय होते हैं बल्कि देश को उन पर गर्व होता है। हम सबको चाहिए कि नशे के दुष्परिणामों से सीखकर खुद, पारिवारिक सदस्यों व समाज को इससे मुक्त रखने का र्प्रयास करें। एडीएम ने कहाकि कई बार कुसंगति में पड़कर लोग नशे के दलदल में फंस जाते हैं और उन्हें लगता है कि अब बाहर निकलना संभव नहीं। लेकिन ऐसा नहीं है। दृढ़ इच्छा शक्ति व प्रयासों से नशे से मुक्त होना संभव है।
नगरपरिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव ने कहाकि कलक्टर के निर्देशन में मानस अभियान का संचालन हो रहा है। इसमें जन सहभागिता जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस समस्या की गंभीरता को समझें और नशा मुक्त समाज बनाने में अपना योगदान दें।
शिक्षाविद् भगवानदास गुप्ता ने कहाकि अशिक्षा से बड़ा अभिशाप कुछ भी नहीं। अज्ञानता की वजह से लोग नशे के दलदल में फंस जाते हैं और अधिकांश लोग इससे बाहर नहीं निकल पाते। इसलिए अच्छे लोगों के साथ संगत जरूरी है। उन्होंने कहाकि भट्टा कॉलोनी में जब 54 साल पहले स्कूल खोला तो यहां का माहौल अलग था। पांच दशक का अनुभव है कि शिक्षा की वजह से आज इतना बड़ा बदलाव हुआ है।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।