21 साल के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने की दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर खुदकुशी की कोशिश

0
853

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के एम्स स्टेशन पर 21 साल के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट को पटरियों पर गिरने से चोट लगी है। अधिकारी अभी इस बात का पता नहीं लगा पाए हैं कि यह एक हादसा था या युवक ने खुदकुशी करने की कोशिश की।

अधिकारियों के मुताबिक यह घटना एम्स स्टेशन पर दोपहर करीब दो बजकर 40 मिनट पर हुई। पुनीत नाम का युवक कथित तौर पर जहांगीरपुर से हुडा सिटी सेंटर की तरफ जा रही ट्रेन के सामने पटरियों पर कूद गया।

पुनीत एमिटी यूनवर्सिटी में बीटेक थर्ड ईयर का स्टूडेंट है, वह दिल्ली के शेख सराय इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पुनीत के माथे पर चोटें आईं थी, उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इस समय उसका इलाज चल रहा है। घटना के कारण मेट्रो का परिचालन कुछ समय के लिए बाधित रहा।’’ पुलिस ने कहा कि घटना के कारण का पता नहीं लगाया जा सका है क्योंकि पुनीत बयान देने की हालत में नहीं है। हालांकि पुलिस ने खुदकुशी की कोशिश की संभावनाओँ को खारिज नहीं किया है।