कोरोना पीड़ितों के बच्चो को आदर्श बाल निकुंज स्कूल देगा निशुल्क शिक्षा

0
245
– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व व्यवस्थापक फूल सिंह की प्रेरणा से की अनूठी पहल

हनुमानगढ़। कोरोना महामारी के संक्रमण काल में पीड़ित लोगों की सहायता के लिये जिले की वर्षो पुरानी शिक्षण संस्था आदर्श बाल निकुंज उच्च माध्यमिक विद्यालय ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व संस्था व्यवस्थापक मास्टर फुल सिंह अक्कू से प्रेरित होकर एक अनुठी पहल की है। उक्त पहल में विद्यालय द्वारा पीड़ित परिवारों के बच्चों को निःशुल्क पढाने का जिम्मा लिया है। संस्था डारेक्‍टर गुरप्रीत सिंह ने बताया हनुमानगढ़ क्षेत्र के समस्त छात्र-छात्राओं जिनके माता-पिता में से किसी की भी कोविड-19 से मृत्यु हो गई है और उन विद्यार्थियों के अध्ययन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसके लिये विद्यालय द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व व्यवस्थापक फुल सिंह अक्कू से प्रेरित होकर विद्यार्थियों की पूर्व में शेष फीस व आगामी शिक्षा निःशुल्क करने की धोषणा की है। आदर्श बाल निकुंज उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन अंग्रेजी माध्यम द्वारा सत्र 2021- 22 की कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी । सत्र 2021- 22 में हनुमानगढ़ जंक्शन के जो भी विद्यार्थी कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश या विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी के माता-पिता जिनकी कारोंना से मृत्यु हो चुकी है उनकी भी विद्यालय फीस माफ करेगा  साथ ही यथासंभव  अन्य सहायता जैसे पुस्तक व अध्ययन सामग्री आदि उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यालय प्रशासन व विद्यालय परिवार शिक्षादान को सर्वोपरि मानते हुए मानव सेवा अर्थात विद्यार्थियों की सेवा ही सर्वोपरि मानता है। डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आदर्श बालनिकुंज स्कूल की नींव ही जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के साथ हुई थी और एक ही ध्यये था कि शिक्षक दीपक की तरह है जो स्वयं जलकर दूसरों को रोशन करता है और आज भी विद्यालय उसी मार्ग पर उग्रसर है। इस मौके पर पार्षद गुरदीप चहल मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।