कोबरा के साथ सेल्फी पड़ी महंगी, इस हिरोइन को हो गई जेल!

0
636

मुम्बई: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री श्रुति उल्फत को सोशल मीडिया पर कोबरा के साथ फोटो और वीडियो शेयर करना महंगा पड़ गया है। वन विभाग ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ एक और अभिनेत्री और दो प्रोडक्शन मैनेजर भी गिरफ्तार हुए हैं। इन लोगों को वन्य जीव अधिनियम के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

ये वीडियो अक्टूबर 2016 में सीरियल ‘नागार्जुन’ के प्रमोशन के लिए बनाया गया था। श्रुति ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, ये वीडियो काफी वायरल हुआ था। वन विभाग ने वीडियो को पहले सोशल मीडिया से डाउनलोड किया और उसके बाद कलिना फॉरेंसिक लैब भेजा था।

17 जनवरी को वन विभाग को रिपोर्ट मिली कि सांप असली था। रिपोर्ट के आधार पर श्रुति को नोटिस भेजा गया। हालांकि प्रोडक्शन टीम की माने तो कोबरा स्पेशल इफेक्ट्स से बनाया गया, और ये जिंदा सांप नहीं है।

देखें वीडियो: