कन्टेनमेंट जोन में बल्लियां हटाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, बीएलओ को दी जिम्मेदारी

0
202

सामान्य रोगी घर पर रहकर ही बीएलओ व टीम से मेडिकल किट प्राप्त करें- एसडीएम डा. शिल्पा सिंह

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए उपखंड क्षेत्र में आईएलआई सर्वे का कार्य चिकित्सा विभाग के निर्देशन में चल रहा है। इस दौरान प्रत्येक परिवार को सर्वे में अपने परिवार के बारे में जानकारी सही देनी चाहिए। शहर में विभिन्न स्थानों पर बनाये गये कन्टेनमेंट जोन में बेरिकेटिंग कर बल्लियां लगवा दी गई हैं।
उपखंड अधिकारी डा. शिल्पा सिंह ने बताया बीएलओ फील्ड में सर्वे कर रहे है। इस दौरान वो यह सुनिश्चित कर रहे है कि लोग बल्लियां न हटाएं। पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत व शाहपुरा एसएचओ हरिराम वर्मा के निर्देशन में क्षेत्र के बीट कांस्टेबल द्वारा भी यह सुनिश्चित कराया जा रहा है कि लोग होम क्वारेंटाईन से बाहर न निकले। उपखंड अधिकारी डा. शिल्पा सिंह ने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र में यदि लोगो को भी ऐसे होम क्वारेंटाइन तोड़ने वालो की खबर मिलती है तो तुरंत पुलिस/प्रशासन को सूचित कर सकते है।उपखंड अधिकारी डा. शिल्पा सिंह ने बताया उपखंड क्षेत्र में शहर और गांव में आईएलआई सर्वे चल रहा है।यदि किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी, शरीर में दर्द जैसे लक्षण आ रहे है तो वह अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर दवाई की किट प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ को पल्स ऑक्सीमीटर दे दिया गया है। इस दौरान यदि किसी की तबियत ज्यादा खराब लगती है तो वह उपखंड कार्यालय के कंट्रोल रूम या हॉस्पिटल कंट्रोल रूम में कॉल करके सूचित कर सकता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।