जिला कारागृह में जेल बंदियों के साथ मारपीट के मामले में हुई कार्यवाही

0
172
हनुमानगढ़। जिला कारागृह में जेल बंदियों के साथ मारपीट के मामले में सोमवार को जिला कलक्टर को सौपे गये ज्ञापन के बाद हुई कार्यवाही में मंगलवार को बंदियों का इलाज टाउन जिला चिकित्सालय में करवाने के लिए जिला कारागृह प्रशासन द्वारा लाया गया। इलाज के दौरान बंदियों ने अपनी शरीर पर मारपीट के बाद पड़े निशान मीडिया को दिखाते हुए जिला कारागृह पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जिला कारागृह हनुमानगढ़ में विचाराधीन कैदीयों से जैल अधीक्षक व जैल के अन्य कर्मचारियों द्वारा पैसों की अवैध मांग की जा रही है। पैसे नहीं देने की एवज में विचाराधीन कैदीयों के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया जाता है तथा यदि कोई उक्त अवैध मांग का विरोध करता है तो उसे मारपीट कर जैल दण्ड से दण्डित किया जाता है। बंदियों ने जेल अधीक्षक नरेन्द्र स्वामी, सियाराम सिपाही, विष्णु हवलदार पर मारपीट के आरोप लगाये। मंगलवार को 6 बंदियों को जेल प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच कर एक्सरे व अन्य जांचे करवाई जिसके दौरान बंदियों अपनी पीठ पर लाठियों से मारने के निशान दिखाये। बंदी के परिजन अजय कुमार कालिया ने बताया कि बंदी अमरपाल, विजयपाल, अमित, कालु, अल्लाअत्ता, अशोक बिश्नोई, राकेश, अजय फौजी व अन्य सात आठ के साथ मारपीट की गई थी जिसके विरोध स्वरूप पिछले तीन दिनों से सभी जेल बंदी भुख हड़ताल पर है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।