नशा बेचने वालों पर हो कार्यवाही, डीवाईएसपी को सौंपा ज्ञापन

0
155

हनुमानगढ़। जंक्शन के खुंजा निवासियों ने बुधवार को डीवाईएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर नशा बेचने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वार्ड नं.5 नई खुंजा में 15-20 व्यक्ति है जो नशा बेचते हैं तथा बाहर से काफी लोग इनसे नशा खरीदने आते हैं। ये लोग नशे के लिए चिट्टा, अफीम आदि बेचते हैं जिससे मौहल्ले में तनाव की स्थिति बनी रहती है तथा मौहल्ले के नवयुवकों पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। जो लोग नशा बेचते हैं इनपर पूर्व में भी मुकदमा दर्ज है जो जमानत पर छुड़े हुए हैं। दिनांक 20.08.2022 को सुबह करीब 9-10 बजे नशे लेने के लिए कुछ व्यक्ति अपनी सफेद रंग की गाड़ी में आये व नशा लेकर गये थे जाते समय मौहल्ले के एक व्यक्ति के दो बकरो पर कार चढ़ा दी जिससे एक बकरे की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक बकरे के गम्भीर चोटे लगी हुई है। इस बाबत पुलिस हनुमानगढ़ में दि 21.08.2022 को परिवाद सौंपा था लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। कल दिनांक 28.08.2022 को उक्त सफेद रंग की कार में फिर वही व्यक्ति नशा लेने के लिए आये, मौहल्लावासियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उक्त सफेद रंग में सवार व्यक्तियों ने मौहल्लावासी अरसद की पत्नी इस्मत बेगम को कार से टक्कर मारी जिससे उसके चोट लगी।

उन्होने बताया कि ये नशा बेचने वाले लोग धड़ले से नशा का कारोबार कर रहे हैं जिससे मौहल्ले में नशेडी, अपराधिक व असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है नशा बेचने वालों व नशा खरीदने वालों से मौहल्लावासियों को जान व माल का पूरा पूरा खतरा बना हुआ है कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। ज्ञापन में मौहल्लावासियों ने नामजद लोगों के नाम भी सौपे है। उन्होने बुधवार को डीवाईएसपी को ज्ञापन देकर दोषियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है जिससे कि नशे पर लगाम लगाई जा सके। इस मौके नासिर खान, अशरफ, अर्जुन वाजिद, रमजान खान, वारिस अली, अकबर, मुकद्दर, शहनाज साहिब, काला व अन्य मौहल्लावासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।