कठिन चुनौतियों का सामना करने पर ही उपलब्धियां अर्जित होती है – दिनेश जुनेजा

595

-5वीं वेस्ट जोन मूक बधिर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ
हनुमानगढ़।
 एसकेडी विश्वविद्यालय के खेल मैदान में गुरूवार को 5 वीं वेस्ट जोन टी 20 मुक बधिर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त समाज कल्याण अधिकारी विक्रम सिंह शेखावत, विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय कुलपति एसके दास, प्रशासक छत्रसाल राघव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्य़ालय के कुलाधिपति दिनेश जुनेजा थे। प्रतियोगिता की शुरूवात अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर व प्रथम बॉल खेलकर किया। कार्यक्रम को संबोधित विश्वविद्यालय कुलाधिपति दिनेश जुनेजा ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी अपने आपको किसी भी स्थिति में कमजोर नहीं समझें। अपने इरादे बुलंद रखते हुए कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए उपलब्धियां अर्जित करें। उन्होंने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि ऐसे प्रतिभावान एवं होनहार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें तथा उन्हें खेल के मैदान में और अधिक उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए सकारात्मक माहौल तथा वातावरण उपलब्ध करायें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला समाज कल्याण समिति विक्रम सिंह शेखावत ने कहा कि मूक बधिर बच्चे किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। आवश्यकता केवल उन्हें सही समय पर प्यार से सही मार्ग दर्शन मिलने की है। प्रदेश सरकार का प्रयास रहा है कि मूक बधिर बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ कर अन्य बच्चों के समान समझा जाए। प्रतियोगिता में राजस्थान खेल बधिर संस्था के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह व महासचिव प्रवीण कुमार, आयोजन समिति भवानी शंकर, अध्यक्ष हरीश चन्द सोनी मौजूद थे। आयोजन समिति सचिव भवानी शंकर ने बताया कि पहली बार हनुमानगढ़ में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में 6 राज्य की टीमें भाग ले रहे है जिसमें राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़ की टीमों के 100 से भी अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है। उन्होने उक्त आयोजन समिति के लिए जिला कलक्टर नथमल डिड़ेल व एसकेडी के संस्थापक बाबुलाल जनुेजा का विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त प्रतियोगिता का समापन 12 दिसम्बर को होगा जिसमें विजेता टीमों को सम्मानित किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता की विजेता टीम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। इस मौके पर कोच संजय चौहान, विक्रम सिंह औलख, शुभम शर्मा, अम्पायद अर्जुन बिश्नोई, अभय शर्मा, अंकुश अरोड़ा, राजपाल व अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।