जिला संवाददाता भीलवाड़ा। आयुर्वेद विभाग की ओर से आयुर्वेद चिकित्सालय में आरोग्य समिति की बैठक एवं कौरोना के नए वैरिऐंट ओमीक्राॅन को लेकर एक मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक अजमेर संभाग डॉ. भैरूलाल उपाध्याय मुख्य अतिथि एवं आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा के उपनिदेशक डॉ. सत्यनारायण शर्मा थे । आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जलदीप पथिक ने बताया कि कौरोना के नए वैरीएंट को लेकर विभाग के अतिरिक्त निदेशक एवं उपनिदेशक ने बैठक आहूत की थी जिसमें शाहपुरा ब्लॉक के समस्त चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, नर्स- कंपाउंडर्स परिचारकों ने भाग लिया । अतिरिक्त निदेशक डॉ. उपाध्याय ने आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को आरोग्य समिति का गठन कर बैंक में खाता खुलवाने के दिशा निर्देश दिए एवं जिस औषधालय में नर्स कंपाउंडर पदस्थापित हैं और चिकित्सा अधिकारी का पद रिक्त है वहां पर निकटतम औषधालय के चिकित्सा अधिकारी को आरोग्य समिति बनाने एवं बैंक में खाता खुलवाने के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी। डॉ उपाध्याय ने बताया कि सम्भाग अजमेर में आरोग्य समिति का खाता खुलवाने की प्रक्रिया में भीलवाड़ा दूसरे नंबर पर है जबकि टोंक जिला प्रथम है अतः हमें अन्य जिलों की बजाय भीलवाड़ा जिले को अग्रणी बनाना है ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।