हनुमानगढ़। जिले के तलवाड़ा झील पुलिस थाना में दुष्कर्म के आरोप में दर्ज मुकदमे में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने व साथ ही दुष्कर्म के मामले में राजीनामा के लिये दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र सौंप मामले की जांच किसी अन्य अधिकारी से करवा न्याय दिलाने की गुहार लगाई। जानकारी के अनुसार महिला ने बताया कि उसने तलवाड़ा झील पुलिस थाना में मुकदमा नम्बर 174/2021 चेतराम, सहीराम, लालचन्द, मनीराम, महावीर व अन्य के विरूद्ध दर्ज करवाया था। इस मामले की जांच तलवाड़ा झील पुलिस थाना प्रभारी लखवीर सिंह की ओर से की जा रही थी। उसने इस सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र 30 नवंबर को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया था जिसमें पुलिस अधीक्षक की ओर से इस प्रकरण की मूल पत्रावली तलवाड़ा झील पुलिस थाना से तलब की गई थी। पत्रावली तलब करने के बावजूद भी आज तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। आरोपी उसे व उसके परिवार के सदस्यों को घर पर आकर धमकियां दे रहे हैं कि उसने हमारा क्या कर लिया। एसपी को भी हमारी शिकायत की थी, वहां फाइल मंगवाने के बावजूद भी हम आराम से घूम रहे हैं। आरोपी धमकी दे रहे हैं कि हमारी पुलिसवालों से सेटिंग है। इसके कारण पुलिस हमें किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर रही। रोजाना की धमकियों से वह व उसके परिवार के सदस्य काफी सदमे व परेशानी में हैं और राजीनामा करने का दबाव बना रहा है। इसी दबाव के चलते दोषियों द्वारा उनके ससुर पर झुठा मुकदमा करवाकर ससुर की जमीन पर कब्जा लेने की साजिश रची है और झूठे मुकदमे के आधार पर दुष्कर्म के मामले पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है। महिला ने इस मामले की जांच किसी अन्य निष्पक्ष अधिकारी से करवाकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की व साथ ही झूठा मुकदमा करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।