नरमा की फसल नष्ट करने का आरोप, प्रैस वार्ता कर बताई आपबीती

0
154

हनुमानगढ़। पंजाब निवासी गुरप्रीत सिंह ने शनिवार को जंक्शन में प्रैसवार्ता कर आपबीती पत्रकारों को बताई। उन्होने बताया कि  चक 2 केएनजे तहसील हनुमानगढ में प.न. 108/261(37) किला नम्बर 01 (0.235) हैक्टेयर तक साढ़े चार कैनाल कृषि भूमि है जिस पर गुरप्रीत सिंह ने स्वंय काश्त करता चला आ रहा था लेकिन किसी कारणवश वर्तमान में अपनी कृषि भूमि मनोहरसिंह पुत्र भोल सिंह जाति कुम्हार निवासी मक्कासर को ठेका पर फसल काश्त करने हेतू दी हुई थी जिस पर वर्तमान में नरमा की फसल काश्त की हुई थी। गुरप्रीत सिंह ने आरापे लगाया कि उसकी नरमा की खड़ी फसल को जंक्शन निवासी नरेश गर्ग व मनमोहन गर्ग ने ट्रैक्टर व किराहा लगाकर खड़ी फसल को नष्ट कर दिया और उसकी 3 कैनाल की भूमि पर कब्जा कर लिया। इस मामले में माननीय राजस्व मण्डल अजमेर के समक्ष द्वितीय अपील संख्या 1686/2022 शीर्षक गुरप्रीत सिंह बनाम स्वर्णलता आदि प्रस्तुत की जिसमें दिनांक 05.04.2022 को गुरप्रीत सिंह की उक्त कृषि भूमि चक 2 केएनजे तहसील हनुमानगढ़ के प.न. 108 / 261 (37) किला नम्बर 01 (0.235) हैक्टेयर के सम्बंध में मौका व रिकार्ड की यथास्थिति बनाये रखने के सम्बंध मे स्थगन आदेश पारित किये जो वर्तमान मे भी प्रभावशाली है एंव उक्त द्वितीय अपील भी माननीय राजस्व मण्डल अजमेर में विचाराधीन है जिसमे आगामी पेशी 11.07.2022 निरचित है।

माननीय राजस्व मण्डल अजमेर द्वारा पारित स्थगन आदेश की सूचना गुरप्रीत सिंह द्वारा उक्त कृषिभूमि से सम्बंधित पटवार हल्का, तहसीलदार, भू अभिलेख निरिक्षक को दे दी थी। राजस्व मण्डल अजमेर द्वारा उक्त कृषि भूमि के सम्बंध मे रिकार्ड एंव मौका की यथास्थिति बनाये रखने हेतू स्थगन आदेश पारित किया हुआ था परन्तु उक्त आदेश की अवहेलना करते हुये अभियुक्तगण नरेश गर्ग व मनमोहन गर्ग ने ट्रेक्टर से कराहा लगाकर गुरप्रीत सिंह की खड़ी फसल नष्ट कर दी। गुरप्रीत सिंह ने आरोेप लगाया कि जब उसने उक्त बात का विरोध किया तो मौका पर 10-15 आदमियो को बुलाकर एंव ईन्ट भटटे से पक्की ईन्टे आदि गुरप्रीत सिंह की कृषि भूमि में जबरदस्ती डलवा ली जिसके सम्बंध में गुरप्रीत सिंह ने सम्बंधित पुलिस थाना अधिकारी हनुमानगढ जंक्शन को दिनांक 19.06.2022 लिखित में समस्त दस्तावेजो सहित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई उसके उपरान्त गुरप्रीत सिंह ने श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ को भी दिनांक 24.06.2022 समस्त दस्तावेजो सहित लिखित में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया लेकिन फिर भी मुलजिमानो के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही हुई मुलजिमान प्रभावशाली एंव झगड़ालू प्रवृति के व्यक्ति है जो गुरप्रीत सिंह को कभी जान माल की क्षति कारित कर सकते है। उन्होने इस मामले में पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस भी इस मामले में शामिल होकर मेरे साथ अन्याय कर रही है।

उन्होने कहा कि मेरे दादा ने मेरे नाम साढ़े चार कैनाल की थी जो वर्तमान में नरेश गर्ग व मनमोहन गर्ग ने कब्जा कर लिया है। कोर्ट द्वारा स्टे मिलने के बावजूद भी इन दोनों भाईयों ने जमीन पर काश्त फसल नष्ट तो कि साथ ही उस जमीन पर कब्जा कर लिया और गुरप्रीत को जमीन पर पैर भी न रखने की धमकी दी। गुरप्रीत ने पत्रकार वार्ता में स्पष्ट तौर से कहा कि वह प्रशासन व पुलिस के चक्कर काट काट कर हार चुका है उसे न्याय कही भी नही मिला और अगर उसे न्याय नही मिलता और उसे कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन, नरेश गर्ग व मनमोहन गर्ग की होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।