धोखाधड़ी कर फसल बीमा से वंचित करने का आरोप

0
248
पीड़ित काश्तकारों ने कलक्टर को ज्ञापन सौंप लगाई न्याय की गुहार
हनुमानगढ़।नोहर तहसील के गांव ढंढेला में खरीफ फसल मूंगफली मुआवजा पर हुए घोटाले की जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर सम्बंधित क्षेत्र के काश्तकारों ने शुक्रवार जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधि मंडल में शामिल काश्तकारों ने बताया कि वर्ष 2020 की खरीफ की फसल मूंग, मोठ,ग्वार का फसली बीमा बैंक व सीएससी ईमित्रा के माध्यम से करवाया था खरीफ  2020 की गिरदावरी राजस्व पटवारी देवीलाल द्वारा स्वयं, अपने एजेन्ट मदनलाल नंदीवाल व भागीरथ मेघवाल के माध्यम से की। काश्तकारों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त तीनों लोगो ने बीमा इन्चार्ज तिलोकचन्द से मिलकर पुरे गाँव में मात्र 63 व्यक्तियों केे अलावा गांवं केे समस्त काश्तकारो को बीमा लाभ से वंचित कर दिया ओर  जिन 63 व्यक्तियों को बीमा लाभ दिया गया है उनकी पटवारी हल्का ने गिरदावरी फर्जी तौर पर करते हुये उनके खेतों में मुंगफली की फसल दिखायी है जबकि इनके खेतों में डिग्गी ट्यूबवैल नही बने है तथा नहरी मुंगफली की फसल यहाँ 2020 में किसी भी काश्तकार ने काश्त नही की ओर ना ही कोई काश्तकार मुंगफली की फसल बोता है। जिन लोगों का बीमा आया है वह उनकी कृषि भूमि से अधिक का आया है।काश्तकारों ने बताया कि उक्त चार व्यक्तियों ने अपने पद का दुरपयोग कर फर्जी दस्तावेजात की रचना करके अपने चहेते लोगो को अनुचित रूप से बीमा का लाभ देते हुए बाकी काश्तकारों को फसल बीमा के रूप में  मिलने वाले 13600 रुपए के लाभ से वंचित कर दिया जिससे पुरे गाँव में आक्रोश है।काश्तकारों ने बताया कि कि खरीफ फसल 2019-20 में ग्राम दण्ढेला व टोपरिया दोनों गाँवों में ज्यादातर बिजाई ग्वार, बाजरा, मूंग आदि की हुई  ओर बरसात न होने से फसल बर्बाद हो गयी फसल बीमा का मुआवजा टोपरिया ढंढेला में नहीं आया जबकि चारो तरफ पड़ौसी गाव भगवान,देईदास ढाणी,लालखां, श्योदानपुरा, खनानिया दो चक आदि इन्दिरा गाँधी नहर से सिचित है, फसल बीमा 14-16 आरडब्ल्यूडी
ढंढेला का आया है यदि उक्त गाँवो का बीमा आया है तो गाँव ढंढेला का फसल बीमा क्यो नही आया। काश्तकारों ने बीमा कम्पनी ऐजेन्ट त्रिलोकचन्द, पटवारी एजेंट विक्रम सिंह जांदू,मदनलाल नान्देवाल, भागीरथ मेघवाल, राजस्व विभाग नोहर व सम्बन्धित  बैंक अधिकारियो पर ग्राम ढण्ढेला व नोहर तहसील के अन्य गॉवो के काश्तकारों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए खरीफ फसल 2019-20,खरीफ फसल मूंगफली 2020 के फसल बीमा मुआवजा व  रबी 2020-21 की क्रॉप कटिंग की जांच करवाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने व वंचित काश्तकारों को खरीफ 2019-20 के फसली बीमा का मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की गई है।प्रतिनिधि मंडल मे पूर्व सरपंच रामजीलाल घोड़ेला,प्रतापसिंह, सुभाषचंद्र कस्वा,तेजपाल शर्मा,राजेन्द्र,नरसीराम, धर्मपाल,शंकरलाल कड़वासरा,साहबराम भाम्भू, मोहरसिंह कस्वा,कृष्णलाल बेरड़, नत्थूराम,दलीप आदि काश्तकार शामिल थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।