अकाउंट एसोसिएशन ने कलैक्ट्रैट के समक्ष धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध

0
136

हनुमानगढ़। राजस्थान अकाउंट एसोसिएशन हनुमानगढ़ द्वारा बकाया चल रही विभिन्न मांगों के संबंध में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संघर्ष समिति जिला संयोजक निजामुद्दीन गोरी ने बताया कि कर्मचारियों के मुख्य मांगों में कनिष्ठ लेखा अधिकारी ग्रेड पे 3600 लेवल 10 के स्थान पर ग्रेड पे 4200 लेवल 11 करने, पदोन्नति में अनुभव की शर्त में परिवर्तन करने एवं शिथिलन करने, अधीनस्थ लेखा सेवा संवर्ग से राज्य सेवा में पदोन्नत के अवसर बढ़ाने, सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड द्वितीय के पद को राजपत्रित घोषित करने, अधीनस्थ लेखा संवर्ग के पदों के पदनाम परिवर्तित करने सहित अन्य मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर कर्मचारी निरंतर आंदोलन कर रहे हैं। कर्मचारियों ने बताया कि उक्त मांगो को लेकर कई बार आंदोलन एवं प्रदर्शन किए गए हैं लेकिन आज दिनाँक तक मांगों पर कोई भी वार्ता नहीं हुई है। दिनाँक 01.02.2022 को समस्त कर्मचारी संगठनों को विडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से आयोजित मीटिंग में मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए कि समस्त कर्मचारी संगठन के साथ सक्षम स्तर से सवाद कार्यवाही की जाएगी। उपरोक्त न्यायोचित लम्बित मांगों पर सक्षम स्तर से वार्ता हेतु संबंधित करे निर्देश प्रदान किये जायेंगे। जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन गोरी ने बताया कि अगर 23 मार्च तक उक्त समस्याओं का कोई निस्तारण नही होता है तो 24 मार्च को जयपुर में एक दिवसीय धरना व रैली का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर नोपाराम, रतन सिंह, अशोक गांधी, देवेन्द्र राठौड़, संदीप तरड़, पंकज सुथार, सुरेन्द्र कस्वां, मागीलाल शर्मा, अरविन्द सुथार, अनिल बिजारणिया, विनोद बंसल, पूनम रानी, विश्वभारती, दिनेश जैन, इन्द्रजीत, रमनदीप कौर, शिवानंद, दारा सिंह, हरजिन्द्र संगरिया, सुमन, संदीप भादरा, आरिफ नोहर, हरीश खन्ना, सुभाष टिब्बी, राकेश भाम्भू सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।