नेशनल हाईवे 79 पर आए दिन हो रहे हैं हादसे अधिकारियों को नहीं है इनकी परवाह.. बड़े हादसे का इंतजार

0
210

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पांसल के निकट निकल रहे नेशनल हाईवे 79 पर ऊंची ,नीची ,टेडी मेडी सड़क बनाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं प्रतिदिन हो रहे करीब तीन,चार हादसों में लोग घायल रहे हैं जिसे दो पहिया वाहन गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं परंतु इस तरह कभी नेशनल हाईवे के अधिकारियों और काम करने वाले ठेकेदार की अभी तक इस पर कोई नजर नहीं गई है शायद उन लोगों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है क्योंकि तेज गति से आने वाले दोपहिया वाहन जैसे ही मोड़ते हैं तो वह वहां गिर जाते हैं जिससे उनको चोट भी लगती हैं और तो और अगर अचानक पीछे से कोई भारी वाहन की चपेट में आ जाने से कोई बड़ा हादसा होगा तो शायद इसके जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार होंगे क्योंकि कही बार कहने के बावजूद भी इस तरफ अभी तक किसी का ध्यान नहीं गया और सामने ही कालका होटल वाले ओर मेवा राम जी का ढाबा वालो का कहना है कि कहीं बाहर अधिकारियों को फोन लगाया और ठेकेदार को फोन करने के बावजूद भी इस समस्या का हल नहीं हो रहा है जिससे यहां पर आए दिन हादसे हो रहे हैं अभी हाल ही में आज सुबह ही दो पहिया वाहन गिरते-गिरते बच्चा तनी मर रहे कि उसे कोई चोट नहीं आई है और ऐसे ऐसे रोज सुबह शाम दोपहर होते आ रहे हैं परंतु अभी तक इस समस्या का हल नहीं हो पाया है जिससे लोगों में जन आक्रोश हैं और बड़े आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली अगर ईस समस्या का हल नहीं हुआ तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है इसके लिए नेशनल हाईवे के अधिकारी और ठेकेदार जिम्मेदार होंगे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।