सड़क सुरक्षा नियमों के अभाव से हो रहे है एक्सीडेंट रू यातायात थाना प्रभारी अनिल चिन्दा

0
232

हनुमानगढ़। टाउन की इन्द्रा कॉलोनी स्थित महर्षि गौतम आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज यातायात थाना प्रभारी अनिल चिन्दा ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान करते हुए कहा  जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालय व आम नागरिक को सड़क सुरक्षा नियमो के बारे में जागरूक किया जा रहा है । आज विद्यालय के अध्ययन लगभग 450 छात्र-छात्राओं व विद्यालय स्टाफ को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए देते हुए उक्त नियमों की पालना करने के साथ दूसरों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया । ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा ने दुर्घटना होने का मुख्य कारण आम नागरिक में सड़क सुरक्ष नियमो की जानकारी न होना व उस का पालन नही करना बताया , ट्रैफिक प्रभारी ने बच्चों को सड़क पर दुर्घटना के कारणों को बताते हुए उस के बचने के बारे में भी बताया, उन्होंने कहा दुपहिया वाहन  चलते समय हेलमेट लगा कर चले, 18 साल से कम उम्र के बच्चो को वाहन चलाना व बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना कानूनी अपराध है ।

उन्होंने बच्चों को बताया कि अपने माता, पिता व भाई को बताएं कि चोपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें, शराब व नशा करके वाहन न चलाएं । वाहन पर चलते समय मोबाइल  का उपयोग न करें व वाहन को गति सीमा में चलाएं और सड़क पर कोई व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया हो तो उस घायल व्यक्तियों के तुरंत अस्पताल पहुचाने में मदद करने अथवा 104, 108 एंबुलेंस सेवा को सूचित कर अच्छा मददगार बनने का आह्वान किया।  । यातायात प्रभारी ने पोस्टर के माध्यम से  यातायात नियमों व चिन्हों के बारे में भी जानकारी दी । इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य श्रीमती अंजू शर्मा ने बताया   ट्रैफिक प्रभारी चिन्दा जी ने विद्यार्थियों को सरकार की जीवन रक्षा योजना मददगार के बारे में जानकारी प्रदान की और नशे के दुष्प्रभावो के बारे में बताया, नशे से दूर रहने की सीख दी ।

अंत मे  विधालय के व्यवस्थापक महावीर पंचारिया  ने यातायात थाना प्रभारी अनिल चिन्दा का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होते रहने चाहिए ताकि आम नागरिक व बच्चों में सड़क सुरक्ष नियमो की जानकारी बनी रहे,जिस से सड़क मृत्यु दर को कम किया जा सके । इस मोके पर देव चुघ, जितेंद्र जोशी, मनोज शर्मा, श्रीमती सरोज, श्रीमती जानकी, महेंद्र कुमार, कंचन, लक्ष्मी ,परमजीत कौर आदि स्टाफ उपस्थित रहा ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।