वैष्णव का आकस्मिक निधन

316

संवाददाता भीलवाड़ा। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के स्थानीय कार्यालय में सहायक जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त शीतल प्रसाद वैष्णव का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया । सांस में तकलीफ की शिकायत होने पर वे कोरोना जाँच हेतु सेम्पल कलेक्शन सेंटर पहुँचे थे यहा पर तबीयत अत्यधिक खराब हो जाने से उन्हें तुरंत महात्मा गाधी अस्पताल ले जाया गया जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के सहायक निदेशक गौरीकांत शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट सहित समस्त स्टाॅफ एवं पत्राकार साथियों ने शोक व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।