बैंक कर्मियों के खिलाफ एसीबी में करवाएंगे मुकदमा

0
235
आप कार्यकर्ताओ का भूमि विकास बैंक के समक्ष धरना जारी
हनुमानगढ़ ।नोहर  क्षेत्र के किसानों की जमीनों की नीलामी रद्द करवाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी का भूमि विकास बैंक के समक्ष चल रहा धरना शुक्रवार 17 दिन भी जारी रहा।आप जिला संयोजक सुरेंद्र बेनीवाल ने बताया कि जैसे जैसे आन्दोलन आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे बैंक कर्मचारियों की कारस्तानिया सामने आ रही है।उन्होंने बताया कि बैंक के अधिकारी किस तरह से किसानों की अनपढ़ता का फायदा उठाकर  शोषण शोषण कर रहे है रावतसर के काश्तकार अक्खे सिंह पुत्र देवीसिंह के मामले को देख समझा जा सकता है।बेनीवाल ने बताया कि अक्खे सिंह ने वर्ष 1998 में भूमि विकास बैंक की नोहर शाखा से लोन लिया था और जुलाई 205 में ब्याज सहित लोन की राशि जमा करवाकर बैंक से नो ड्यूज ले लिया जिसपर तत्कालीन बैंक प्रबंधक जब्बरसिंह के हस्ताक्षर है।इसके पश्चात अक्खे सिंह ने एसबीबीजे शाखा जेतपुर से लोन लिया और उसे भी ब्याज सहित जमा करवाकर नो ड्यूज ले लिया अब लगभग 15 वर्ष बाद बैंक अक्खे सिंह की जमीन पर लगभग 8 लाख रुपए लोन बताकर लोन न भरने पर जमीन की नीलामी करने की धमकी दे रहा है।बेनीवाल ने बताया कि दूसरे मामला सोहनलाल पुत्र बेगाराम का है जिन्होने बताया कि जब्बर सिंह ने लोन की एवज में उनसे 70 हजार रुपए लिए ओर हमने जो समय समय पर लोन की राशि जमा करवाई थी हमे  जमा पर्ची तो दे  परन्तु कुछ जमा पर्चियों पर अपने हस्ताक्षर नही किये इस तरह से हमारे रुपए बैंक में जमा न करवाकर खुद हड़प लिए ओर अब बैंक प्रबंधन हमारे नाम से। नोटिस निकालकर हमारी जमीन नीलामी की धमकी दे रहा है।बेनीवाल ने बताया कि बैंक में गत 25 साल के रिकॉर्ड की जांच करवाई जाए तो न जाने ऐसे कितने ही मामले उजागर होंगे जिसमे बैंक अधिकारियों ने किसानों की अनपढ़ता का फायदा उठाते हुए किसानों के पैसे हड़प लिए जिनका खामियाजा आज किसानो को भुगतना पड़ रहा है।बेनीवाल ने कहा कि विधि विशेषग्यो की राय लेकर पार्टी की तरफ से बैंक के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज दर्ज करवाकर किसानों की लड़ाई लड़ी जाएगी।धरने पर गोपाल मेघवाल,रामप्रीत झा,शुभकरण शर्मा,अक्खे सिंह,सोहनलाल,विमला देवी आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।