एबीवीपी ने किया एक व्यक्ति एक पौधा अभियान का आगाज

0
307

संवाददाता भीलवाड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहपुरा द्वारा एक व्यक्ति एक पौधा अभियान की शुरुआत की गई जिसमें अतिरिक्त पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका कुमावत ने पौधारोपण कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अभियान की शुरुआत की, उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है, उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद सिर्फ छात्र हितों के लिए ही कार्य नहीं करती।अपितु समाज के निर्माण के लिए भी अनवरत कार्य करती है और विद्यार्थी परिषद युवाओं छात्र संगठन है तो उनकी जिम्मेदारियां और बढ़ जाती है क्योंकि यही छात्र आगे चलकर राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे इसलिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सामाजिक राष्ट्र हित के कार्य करते हुए और अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करते हुए !जिस प्रकार उन्होंने पर्यावरण दिवस पर संकल्प लेकर की राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम एक व्यक्ति एक पौधा कार्य की सराहना की और साथ ही कहा कि मैं विद्यार्थी परिषद के इस कार्य से बहुत प्रभावित हु! इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य हरमल रेबारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में जिस प्रकार प्रकृति और मानवीय संबंधों की महता प्रकट हुई है इस को ध्यान में रखते हुए सभी को पर्यावरण की चिंता करते हुए और वातावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रकृति और मानवीय जीवन का तालमेल अति आवश्यक हो जाता है इसी के साथ उन्होंने कहा कि धरती हमारी माता है और हम उसके पुत्र हैं यह हमारी जिम्मेदारी है जिस प्रकार मां अपने बच्चों का पोषण करते हैं उसी प्रकार हम प्रकृति की चिंता करते हुए इस पर्यावरण दिवस पर संकल्प लें की प्रकृति का दोहन या शोषण करने की बजाय प्रकृति को हम कुछ दे जिस से आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित हो सके साथ में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सेन ने कहा कि इस प्रकार मैं जिस प्रकार कोविड काल मे जीवनदायिनी ऑक्सीजन की कमी महसूस की गई इस को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में प्रत्येक वर्ष एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए साथ ही इसकी पूर्णतया देखभाल की जिम्मेदारी को भी सुनिश्चित किया जाए! विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बलराम धाकड़ ने अपने विचार व्यक्त किए। एसएफडी जिला सहसंयोजक विकास मूंदड़ा, नगर मंत्री लोकेश कहार ने प्रकृति की महत्ता को बताया।इस दौरान हीतेश सोनी, सहमंत्री कमलेश रेगर ,अमन मतलानी,इकाई उपाध्यक्ष देबिराज सिंह,खेल मंच प्रमुख स्वयं सिंह परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।