जवान के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

0
293

संवाददाता भीलवाड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राजीव गांधी महाविद्यालय अमरवासी के संस्थापक कुलदीप कुलहरि द्वारा ITBP के जवान सेवाराम मीणा के साथ अभद्र व दुर्वव्यवहार किया गया। जिस संदर्भ में कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी को संस्थापक पर कड़ी कारवाई की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।नगर मंत्री विकास मुंदडा ने बताया कि जवान के साथ जिस प्रकार से अभद्र भाषा व दुर्व्यवहार हुआ है उससे समस्त समाज व जनता में आक्रोश का माहौल है।व पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि इस प्रकार का व्यवहार देश के जवानों के साथ बर्दाश्त नही किया जा सकता।इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सेन, विनय सालवी,जिगर सुखवाल,अभिजीत कोली,आनन्द प्रजापत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।