संवाददाता भीलवाड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जयपुर राजस्थान विश्वविद्यालय में परिषद कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज व गिरफ्तार करने की निंदा करते हुए राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह को ज्ञापन सौंपा।राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज व गिरफ्तार करने की निंदा करते हुए इकाई उपाध्यक्ष देबिराज सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में परिषद कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर शांति पूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने इन पर लाठीचार्ज कर गिरफ्तार किया। वे इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। व सरकार से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए धरने की चेतावनी दी। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सेन, इकाई अध्यक्ष जय करण साहू ,जिला सहमहाविद्यालय प्रमुख रवि बेरवा,नगर मंत्री लोकेश कहार,एसएफडी जिला सहसंयोजक विकास मूंदड़ा, सहमंत्री कमलेश रेगर,नगर विद्यालय प्रमुख,अमन मतलानी,एसएफएस प्रमुख अंकित राजोरा,शिवराज बलाई,कला संकाय अध्यक्ष अल्पेश बेरवा,खेल प्रमुख स्वयं सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।