शाहपुरा में गोवर्धन नाथ जी महाराज का अभिषेक संपन्न

0
208

संवाददाता शाहपुरा. शाहपुरा भीलवाड़ा तहसील मुख्यालय पर श्री गोवर्धन नाथ जी महाराज के मंदिर पर विशेष अभिषेक का आयोजन किया गया आयोजन समिति के राहुल भारद्वाज ने बताया कि क्षेत्र में खुशहाली एवं विश्व कल्याण की कामना को लेकर इस अभिषेक का आयोजन किया गया इस दौरान सबसे पहले ठाकुर जी का पंचोपचार व षोडशोपचार पूजा अर्चना की गई और उसके बाद पंचामृत से पुरुष सूक्त एवं गोपाल सहस्रनाम के विशेष मंत्रों से ठाकुर जी का विधिवत अभिषेक पंडित के सानिध्य में वैदिक पंडितों द्वारा किया गया इसके उपरांत ठाकुर जी को पीत वस्त्रों से विशेष एवं पीले फूलों से विशेष शृंगार किया गया और फिर भोग लगाकर महाआरती की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।