अभयजीत बने राजस्थान जूडो में तकनीकि सचिव

0
122

हनुमानगढ़। रविवार को अंध विद्यालय में राजस्थान ब्लाइंड एंड पैरा जूडो संघ की बैठक संघ के मुख्य संरक्षक परमहंस स्वामी ब्रह्मदेव के सानिध्य में आयोजित हुई। बैठक में राज ब्लाइंड एंड पैरा जूडो संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश लखोटिया, राज ब्लाइंड एंड पैरा जूडो संघ के महासचिव मालचंद योगी, राज ब्लाइंड एंड पैरा जूडो संघ के संयुक्त सचिव हरमिंदर सिंह जाखड़,राज ब्लाइंड एंड पैरा जूडो संघ के उपाध्यक्ष  डॉ के के जाखड़, राज. ब्लाइंड एंड पैरा जूडो संघ के उपाध्यक्ष सुरजीत कस्वां, पी. आर. ओ राज कुमार जैन, सदस्य राजाराम ढाका, पूर्णराम घोडेला आदि मौजूद थे। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अभ्यजीत सिंह को राजस्थान ब्लाइंड एंड पैरा जूडो संघ में तकनीकि सचिव नियुक्त किया गया। ज्ञात रहे कि अंतराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी अभ्यजीत सिंह हनुमानगढ़ से एक मात्र अंतराष्ट्रीय, ब्लैक बेल्ट व एनआईएस है।  जिन्होंने वर्ष 2011 में आयोजित जूनियर एशियन जूडो चौपियनशिप लेबनान में भारत का प्रतिनिधित्व किया। जो जूडो में एनआईएस- ब्लैक बेल्ट है। संघ के अध्यक्ष वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया की अभ्यजीत सिंह की उक्त नियुक्ति से राजस्थान जूडो संघ की तकनीकि कमेटी का ओर मजबूत मिलेगी व साथ ही जूडो खिलाड़ियों को इसका फायदा होगा। बैठक के अंत में राजस्थान पैरा जूडो संघ के महासचिव मालचन्द योगी ने सबका आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।