हारे के सहारे खाटू श्याम की आरती की गई

118

हनुमानगढ़। टाउन श्रीरामलीला रंगमंच पर श्रीरामलीला समिति द्वारा आयोजित ऐतिहासिक रामलीला के 14 वें दिन हारे के सहारे खाटू श्याम की आरती जय श्रीश्याम परिवार कला मण्डल के सदस्यों द्वारा की गई। रामलीला में 14 वें दिन रावण वध के बाद विभीषण का राज तिलक और माता सीता की अग्नि परीक्षा का भावपूर्ण मंचन किया गया। माता सीता की पतिव्रता को देख उपस्थित दर्शकों की आंखें छलछला उठीं। रावण का वध करने के बाद श्रीराम विभीषण को लंका का राज्य सौंप देते हैं। तब सीता को लाया जाता है और श्रीराम कहते हैं कि आप काफी दिन तक लंका में रहीं हो। आप पूरी तरह से पवित्र हैं इसमें भगवान भी संदेह नहीं कर सकते, लेकिन इसके बावजूद आपको एक अग्नि परीक्षा देनी होगी जिसमें आपको अग्नि को लांघ कर निकलेंगी। इससे आपकी पवित्रता साबित हो जाएगी। लक्ष्मण श्रीराम की इस बात का विरोध करते हैं, लेकिन श्रीराम उन्हें समझाते हैं कि यह बहुत ही आवश्यक है।

फिर श्रीराम ने अग्नि देवता से आह्वान किया। तब अग्निदेव प्रकट होते हैं और सीता अग्नि परीक्षा से होकर गुजरती हैं। इसके बाद श्रीराम, लक्ष्मण व सीता अयोध्या वापस लौटते हैं। स्टेज व्यवस्था सुन्दर बंसल ने संभाली।  समिति अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल व समिति सचिव दिनेश तलवाड़िया ने बताया श्रीराम लीला में कलाकरो को रामलीला की सारी शैली और डायलॉग  कंठस्थ है । कलाकारो द्वारा पुर्ण मर्यादा के साथ राम लीला का मंचन किया गया । इस अवसर पर समिति के सरंक्षक बालकृष्ण गोल्याण,अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल,सचिव दिनेश तलवाड़ीया,उपाध्यक्ष सज्जन बंसल,स्टेज व्यवस्था प्रभारी सुन्दर बंसल,सुरेन्द्र तलवाड़ीया,बालकिशन खदरीया,सतिष गर्ग,तिलक सुधाकर,दीनदयाल मालपानी,चॉदरतन खदरीया,पवन खरदीया,देवेन्द्र गुप्ता, व्यवस्था दीनदयाल टिब्बीवाला व सनातन धर्म महावीर दल के कैप्टन सोनू बंसल व दल के स्वयसेवको ने सम्भाल रखी है । मंच का संचालन मंच सचिव प्रहलाद गुप्ता द्वारा किया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।