आप कार्यकर्ताओ ने रावतसर व लखूवाली में चलाया हस्ताक्षर अभियान

0
242
कोरोना काल मे बेहाल आमजन को रियायतें देने के लिए मुख्यमंत्री से करेंगे मांग
हनुमानगढ़। कोरोना काल मे प्रदेश की जनता की आर्थिक स्थिति व बंद काम धंधों को देखते हुए राज्य सरकार से राहत दिलवाने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा पर्देश भर में चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान की कड़ी में शुक्रवार रावतसर व लखूवाली में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। आप कार्यकर्ताओ ने घर घर जाकर आमजन के हस्ताक्षर करवाये।पार्टी के जिला संयोजक सुरेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि कोरोना काल मे बंद पड़े काम धंधों की वजह से राजस्थान के लोगों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार को आमजन को राहत दी जानी चाहिए थी।उन्होंने बताया कि पेटोलियम पदार्थो के दामों से बड़ी महंगाई ने कोड में खाज का काम किया है जिससे जनता त्रस्त है।उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी जनता की आवाज बनते हुए प्रदेश सरकार से आमजन को राहत देने की मांग करेगी।उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में कोरोनाकाल के चलते आर्थिक रूप से परेशान आमजन के हस्ताक्षर करवाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार से कोरोनाकाल के समय के 3 माह के बिजली बिल पूर्णतया माफ करने, राजस्थान की जनता को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने,बिजली बिलों में शामिल सभी अनावश्यक चार्जेज हटा कर बिजली दरों में कमी करने,बिजली छीज्जत/चोरी, भ्रष्टाचार एवं कम्पनीयों के कुप्रबन्ध के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर जनता को राहत देने,बिजली कम्पनीयों के कभी भी पूरा न होने वाले घाटे को लेकर कम्पनीयों के हिसाब किताब की ऑडिट कैग से करवा कर सामाजिक अंकेक्षण करवाने,राजस्थान के किसानों को खेती कार्य हेतु मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाने की मांग की जाएगी।इस दौरान जिला सचिव दुनिराम लूना,नोहर विधान सभा अध्यक्ष हंसराज बाना,पीलीबंगा। विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र जाखड़,सचिव कुलदीप सिंह, बनवारी लाल,गोपाल मेघवाल,भूप सिंह,राजकुमार,प्रेम सिल्लू, रायसिंह,सुलतान सिंह, कन्ही राम खीचड़,विकास आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।