लगभग 4 माह पुराने परिवाद पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग
हनुमानगढ़।अपनी मांग पूरी करवाने व आक्रोश व्यक्त करने के लिए धरना प्रदर्शन तो आम बात है वही मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने अपना आक्रोश अनूठे अंदाज में व्यक्त किया। दरअसल पीड़िता द्वारा महिला थाना में परिवाद दिए जाने के 3 माह से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद कोई कार्यवाही न करने पर पार्टी की ओर से डीओ को ज्ञापन के साथ साथ विरोध स्वरूप गुलाब के फूल भेंट किये गए।महिला कार्यकर्ताओ द्वारा फूल एक एक फूल दिए जाने पर डीओ चुपचाप पकड़ते रहे परन्तु ज्ञापन का मजबुन पड़ते ही सकपका गए और तुरन्त मुकदमा दर्ज करने की बात कही।आप जिला संयोजक सुरेंद्र बेनिवाल ने बताया कि महिलाओं के प्रति सजगता के लिए आज गांधीवादी तरीके से फूल भेंट कर थाना कर्मियों को उनकी कार्यप्रणाली के प्रति सजग करने का प्रयास किया गया है। सुरेंद्र बेनीवाल ने बताया कि बिजली बिलों में बढ़ोतरी के खिलाफ किये गए प्रदर्शन के दौरान एस.ई के पी.ए. अरुण शर्मा द्वारा की गई बदसलूकी के विरोध में पार्टी से जुड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सावित्री देवी पत्नी सीता राम मोची ने तीन माह 18 दिन पूर्व बदसलूकी के मामले में एक परिवाद देकर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई थी परंतु लगभग 4 माह का समय बीत जाने के बावजूद आज तक इस परिवाद पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।महिला थाना स्टाफ का उक्त कृत्य महिलाओं के प्रति उनकी सजगता को दर्शाता है। बेनीवाल ने बताया कि गुलाब का फूल देने का हमारा उद्देश्य यह है कि भविष्य में किसी अन्य प्रकरण में महिला थाना स्टाफ तत्परता दिखाते हुए पीड़िता को न्याय दिलवाने प्रयास करे।ज्ञापन में सात दिवस में उक्त प्रकरण में आवश्यक कानूनी कार्यवाही न होने पर आप महिला शक्ति द्वारा महिला थाना के समक्ष धरना शुरू करने की चेतावनी दी गयी है।प्रतिनिधि मंडल में आप जिला संयोजक सुरेंद्र बेनीवाल,महिला शक्ति जिला संयोजक विमला मोदी, लालचंद,सितु अरोड़ा,मीरा,रजनी,मंजू,सुनीता आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।