बलि का बकरा किसान ही क्यों ?  आप कार्यकर्ताओ ने बकरे के साथ बैंक सचिव कार्यालय में किया प्रदर्शन

0
209
किसानों की जमीन की नीलामी रदद् करवाने की मांग को लेकर भूमि विकास बैंक के समक्ष धरना जारी
हनुमानगढ़।नोहर क्षेत्र के किसानों की जमीन की नीलामी रदद्  करवाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जंक्शन स्थित भूमि विकास बैंक के समक्ष शुरू किया गया धरना गुरुवार को भी जारी रहा।गुरूवार आप कार्यकर्ताओ ने केंद्र व राज्य की सरकारों पर किसान को ही बलि का बकरा बनाने का आरोप लगाते हुए बकरे के साथ प्रदर्शन करते हुए सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की ओर बैंक सचिव कार्यालय में बकरे को कुर्सी पर बैठाकर प्रदर्शन किया।आप संयोजक सुरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को आय दुगुनी करने के सब्जबाग दिखाकर व राज्य सरकार किसानों का कर्ज माफ करने का वायदा कर सत्ता में आयी और सत्ता मिलने के बाद जहां केंद्र सरकार ने किसानों को बर्बाद करने के लिए कृषि कानून लागू किये ओर राज्य सरकार ने किसानों को भूमिहीन करने व रोजगार का साधन छीनने के लिए किसान की भूमि नीलाम करने में लगी हुई है।उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों की नीतियों से साफ पता चलता है कि उन्हें किसानों से कुछ लेना देना नही है।बेनीवाल ने कहा कि  जब तक किसानों की नीलामी रदद् नही होती तब तक हमारा धरना जारी रहेगा और किसी भी सूरत में किसान की जमीन की नीलामी नही होने दी जाएगी।इस दौरान आप जिला संयोजक सुरेंद्र बेनीवाल, हनुमानगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गोपालराम,पीलीबंगा विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र जाखड़, नोहर विधानसभा अध्यक्ष हंसराज बाना,लीलूराम भाट, पूनमचंद रैगर,प्रह्लाद मेघवाल,सुभाष पारीक, भूपसिंह गूडेसर,अशोक कुमार,गोपाल वर्मा,राजेन्द्र रैगर,विजय खिच्ची, शंकर जैलिया,प्रभुदयाल, करनैल सिंह,अशोक सिंधी,महेंद्र मोहन मक्कड़,राजकुमार गर्ग,बलवंत सिंह शाक्य, बनवारीलाल आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।