आप की बैठक संपन्न – लोकसभा कोऑर्डिनेटर ने ली ग्रामसंपर्क अभियान की रिव्यू मीटिंग

0
187

हनुमानगढ़। आम आदमी पार्टी राजस्थान द्वारा चलाए जा रहे ग्राम संपर्क अभियान की रिव्यू मीटिंग अभियान के लोकसभा कोऑर्डिनेटर शंकर मेघवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं को बुकलेट वितरण कर ग्राम सभा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। शंकर मेघवाल ने बताया कि ग्राम संपर्क अभियान में कैसे विधानसभा के प्रत्येक गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंचकर पार्टी की रीति और नीतियों से ग्रामीनो को अवगत करवाना है । उन्होने बताया कि पार्टी का पिछले चार माह से ग्राम सम्पर्क अभियान चल रहा है। उसी के चलते बुकलेट लॉन्च की गई है जिससे आमजन को पार्टी की रीति नीति से अवगत करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की विचारधारा से लोग काफी प्रभावित है। आने वाले समय में 2023 के विधानसभा चुनावों में पार्टी राजस्थान में अपनी पार्टी की सरकार स्थापित करेगी। आप पूरी मजबूती से 200 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी। बिजली , पानी, शिक्षा, स्वास्थय जैसे मुद्दे कोलेकर पार्टी लड़ रही है और इन्ही मुद्दो को लेकर चुनाव लडेगी। इस मौके पर हनुमानगढ़ विधानसभा कोऑर्डिनेटर राजवीर माली संगरिया से बाबू सिंह मोरजंड पीलीबंगा से दुनिराम लूंना व एडवोकेट अनिल कुमार शर्मा , अवतार सिंह बराड़ ,गोपीराम , सुभाष , विक्रम बिश्नोई , कुलदीप , संजय, सोनू , जगजीत सिंह , सीतू अरोड़ा , पूनम सोनी , अमनदीप सिंह , स्वदेश , सरजीत सिंह , कनाराम सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में यूथ विंग के पूर्व ज़िला अध्यक्ष राजवीर माली ने तमाम कार्यकर्ताओं ओर पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया  ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]