AAP घमासान: कपिल बोले केजरीवाल ने लिए 2 करोड़, जानिए कौन है ये कपिल मिश्रा ?

0
459

AAP के घमासान पर सबकी नज़र कपिल मिश्रा के ट्वीट के बाद से आज की पत्रकार वार्ता और AAP की बैठक पर थी । मामला सबके सामने है सिर्फ मिश्रा के अलावा कोई कुछ बोलने को सामने नहीं आ रहा हैं ।


– कपिल मिश्रा की पत्रकार वार्ता की खास बातें –

– सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग व ब्लैक मनी के आरोप हैं।

-केजरीवाल के रिश्तेदार को 50 लाख की जमीन दिलाने में सत्येंद्र जैन ने मदद की।

-मेरी आंखों के सामने सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए दिए।

-पैसों को लेकर केजरीवाल ने कोई जवाब नहीं दिया।

-कपिल मिश्रा ने कहा कि हम पार्टी को नहीं छोड़कर जाएंगे।

-न ही मुझे पार्टी से निकाल सकता है।

-मेरे बयान के बाद मुझे मंत्री पद से हटाया गया।

– अरविंद केजरीवाल पर आंख मूंदकर भरोसा किया।

उनके 11 मिनट की पत्रकार वार्ता के जवाब में मनीष सिसोदिया 40 सेकंड में पत्रकारों के सामने आकर कहा कि “इस पर क्या जवाब दिया जाये, बस सब बेबुनियाद हैं ।”

AAP की आन्तरिक लड़ाई अब आन्तरिक नहीं रही, ये तो भ्रष्टाचार के खिलाफ उभरी पार्टी के नेताओ के भ्रष्टाचार की कहानी बनती जा रही हैं । इनके बहुत सारे लोग पहले ही भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे हैं । पर अपने आप में ये पहला मामला है कि एक मंत्री ने अपने सामने एक मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री को 2 करोड़ रूपये कैश लेने की बात का खुलासा किया हैं । अब तक सिर्फ मनीष सिसोदिया के 40 सेकंड की पत्रकार वार्ता के अलावा AAP पार्टी से कोई भी बोलने को तैयार नहीं हैं ।

पत्रकार वार्ता से पहले क्या हुआ – 

कपिल मिश्रा ने इस पत्रकार वार्ता से पहले उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी का श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मैं उसका गवाह हूं, जब गलत तरीके से पैसा दिया गया। मैं उसका नाम भी बताऊंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि चुप रहना असंभव था। कुर्सी क्या प्राण भी जाए तो जाए।

पत्रकार वार्ता से पहले कपिल मिश्रा ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात मुलाकात की। मुलाकात के बाद कपिल ने कहा कि मैंने जो बातें अरविंद केजरीवाल को बताई थीं वह उप राज्यपाल अनिल बैजल को भी बताई हैं। मुलाकात के बाद पूर्व मंत्री ने कहा कि चुप रहना असंभव था। कुर्सी क्या प्राण भी जाए तो जाए।

आपको बता दें कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास के साथ ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान का टकराव होने पर विश्वास का साथ देने वाले दिल्ली के जल संसाधन मंत्री को उनके पद से हटा दिया गया है। मंत्री पद से हटाए जाने के बाद बागी तेवर अपनाने वाले कपिल मिश्रा ने रविवार सुबह 11:30 बजे पत्रकार वार्ता कर अहम खुलासे करने की बात कही थी।

आम आदमी पार्टी सरकार में जल संसाधन मंत्री कपिला मिश्रा को हटा दिया गया था। पार्टी ने मंत्रिमंडल में दो नए चेहरे – सीमापुरी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम और नजफगढ़ के विधायक कैलाश गहलोत को शामिल किया है।

– कौन है ये कपिल मिश्रा –

आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा वर्तमान में दिल्ली के करावल नगर से विधायक हैं। कपिल मिश्रा छठवीं विधानसभा के लिए अपने 44431 मतों से जीत दर्ज की थी।
आम आदमी पार्टी की दूसरी बार सरकार बनने पर कपिल मिश्रा पहली बार तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने संस्कृत में शपथ ली थी ।

शिक्षा और शुरुआती काम –

पूर्व मंत्री मिश्रा दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क से मास्टर डिग्री लिए हुए हैं। वह इंडिया अगैंस्ट करप्शन और आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करने से पहले अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं ग्रीन पीस और एम्नेस्टी इंटरनेशनल के लिए भी काम कर चुके हैं। कपिल मिश्रा यूथ फॉर जस्टिस नाम के संगठन के संस्‍थापक भी हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स का विरोध

कहा जा रहा है कि कपिल मिश्रा ही वह पहले शख्स थे जिन्होंने 2010 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स का विरोध प्रदर्शन किया था। इस बात को सामने लेन के लिए उन्होंने किताब भी लिखी थी । कपिल मिश्रा ने ‘कॉमन v/s वेल्थ’ की किताब भी लिखी थी जिसमें सीडब्ल्यूजी 2010 के कई घोटालों और पर्यावरण के मुद्दों को उठाया गया था।

कुमार विश्वास के साथी माने जाते है

कथिततौर पर कुमार विश्वास के साथ खड़े होने के लिए केजरीवाल सरकार ने कपिल मिश्रा को 6 मई को मंत्री पद से हटा दिया था। कपिल मिश्रा जल, पर्यटन, संस्कृति, कला और भाषा मंत्री थे। कुमार विश्वास विवाद सामने आने के बाद कपिल मिश्रा को ‘आप’ पार्टी में कुमार ग्रुप का नेता माना जा रहा है।

पार्टी के 10 संस्थापक संदस्यों में से एक

रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह तब से केजरीवाल के साथ हैं जब से इंडिया अगैंस्ट करप्शन का गठन हुआ और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि वह पार्टी के 10 संस्थापक संदस्यों में से एक हैं।

अन्य खबरों के लिए लिंक पर किल्क कीजिए:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)