आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चलाया मांग पत्र के लिए हस्ताक्षर अभियान

339

हनुमानगढ़। शहर में आम आदमी पार्टी द्वारा राज्य में 200 यूनिट तक फ्री बिजली देने व कोरोना काल के समय की 3 माह की बिजली बिलों को पूर्णतया माफ करने एवं बिजली बिलों में अनावश्यक चार्ज हटा कर बिजली बिलों में कमी करने के लिए हनुमानगढ़ जंक्शन व टाउन में हस्ताक्षर अभियान चलाया। हस्ताक्षर अभियान में पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर  स्वर्णजीत सिंह , गुरबख्श ढिल्लों , राजवीर माली , जगसीर बलजोत , भूपेंद्र सिंह शहपिनी व अन्य  कार्यकर्ता मौजूद रहे । राजवीर ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान को शहर के लोगों ने काफी सराहा शहर वासी बिजली संबंधित अनेकों समस्याओं को लेकर परेशान हैं , लोगों का यह मानना है कि जब दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली फ्री व 24 घंटे बिजली हो सकती है तो देश के अन्य राज्यों में क्यों नहीं । इस अभियान में शहर के लोगों ने भी सहयोग किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।