आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी

0
172

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा आम आदमी पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा बनेड़ा में प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के दिशा निर्देश पर त्रिमूर्ति चौराहे पर मिठाई बांटकर पटाखों से आतिशबाजी करके शाहपुरा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की ब्लॉक अध्यक्ष पूरण खटीक ने बताया कि पहले दिल्ली सरकार के हाथ बंधे हुए थे अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली सरकार 10 गुना अच्छा काम करेगी और वहां की जनता के हित में काम करेगी ब्लॉक अध्यक्ष मनीष आरटिया ने बताया कि 2015 से दिल्ली के अंदर ट्रांसफर और पोस्टिंग का जो काम दिल्ली सरकार को करना चाहिए था केंद्र सरकार ने गैर संवैधानिक तरीके से उस काम को एलजी को सौंप रखा था सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली सरकार पोस्टिंग और ट्रांसफर कर सकती है। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष भगत राम काबरा, ललित सिंह चौहान ,इमरान सिलावट, इरफान कायमखानी, सुरेश कहार ,हीरालाल गुर्जर ,आखिब खांन, ओम प्रकाश गुर्जर ,हीरालाल भील, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।