फाल्गुन महोत्सव में बही भक्ति की बयार, भजन संध्या हुई

21
हनुमानगढ़। फाल्गुन माह के उत्सवों की धूम के बीच श्रीबाबा रामदेव मंदिर में शनिवार को होली का अनूठा आयोजन किया गया। श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से सराबोर इस आयोजन में भजन संध्या, रंग-गुलाल और फूलों की वर्षा से एक अलौकिक माहौल बना। भक्तों ने बाबा रामदेव के चरणों में प्रेम और आस्था के रंग उड़ाए और भजन-कीर्तन के साथ इस पर्व को मनाया। इस मौके पर भजन गायक नारायण नंदा, चंद्रपकाश कारायानी तथा नीरज ने श्याम बाबा व लोक देवता बाबा रामदेव के भजनों पर श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव के समक्ष परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की और भजन संध्या के साथ अपनी श्रद्धा अर्पित की। मंदिर समिति सदस्यों ने बताया कि इस तरह के आयोजन हर साल किए जातें है। उन्होंने बताया कि रात को चंग धमाल कार्यक्रम भी किया जाता है।
भजन संध्या और होली उत्सव के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। सभी ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा रामदेव के चरणों में अपनी आस्था प्रकट की। फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत श्री बाबा रामदेव मंदिर में हुई भजन संध्या में भक्तों ने भक्ति रस में डूबकर रंगों की होली खेली। पूरे परिसर में गुलाल, फूलों की खुशबू और भजनों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया। बाबा रामदेव के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे और ‘जय बाबा री, ‘कदम-कदम बढ़ाए जा, बाबा तेरो साथ है, मन घोड़लियों मंगवा दे मेरी माय, जैसे भजन गूंजने लगे। अद्भुत रहा फूलों की होली का दृश्यः मीडिया प्रभारी साहिल मेहरा ने बताया कि इससे पहले पंडित भंवरलाल ने बाबा रामदेवजी की पूजा अर्चना करवाई। इसके बाद गुलाल और फूलों से खेली गई इस होली ने मंदिर प्रांगण को एक दिव्य स्वरूप प्रदान किया। श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की गई, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। इस अनोखी होली में गुलाब, गेंदा, चमेली और अन्य सुगंधित फूलों का विशेष उपयोग किया गया, जिससे पर्यावरण को किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई।
इस मौके परमहेश्वरी समाज महिला मंडल  ,अरोड़वंश समाज महिला मंडल, अग्रवाल समाज, नव दुर्गा शक्ति ग्रुप महिला मंडल  , श्री राम प्रभात फेरी महिला मंडल, श्री बाबा रामदेव महिला मंडल की महिलाओं ने भक्ति गीत की गंगा बहाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।