समता की साधना का अनूठा प्रयोग-अभिनव सामायिक

0
94

हनुमानगढ़। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद हनुमानगढ़ टाउन ने जैनों के प्रमुख पर्व पर्युषण महापर्व के तीसरे दिन  अभिनव सामायिक  का आयोजन किया। उपासक पवन छाजेड़ (जसोल) एवं मनोज ओस्तवाल (बालोतरा) के सान्निध्य में कुल 83 सामायिक हुई। परिषद अध्यक्ष गौरव बेद ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा के नेतृत्व में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की 358 शाखाएं पूरे देश व नेपाल मे प्रतिवर्ष पर्युषण महापर्व के दौरान अभिनव सामायिक का आयोजन करवाती है। आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती उपासक पवन छाजेड़ (जसोल) एवं   मनोज ओस्तवाल (बालोतरा) ने बताया कि जैन धर्म मे सामायिक का विशेष महत्व माना जाता है। सामायिक को समता की साधना और आत्मा को निर्मल करने का महत्वपूर्ण उपक्रम बताया गया है।

सामायिक में व्यक्ति 48 मिनट के लिए सारे सांसारिक कार्यों का त्याग करके आध्यात्मिक  साधना में लीन हो जाता है। मंत्री कमल बांठिया ने बताया कि    समाज में आध्यात्मिक विकास हेतु तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें आचार्य श्री महाश्रमण जी के इंगित अनुसार हमारी संस्था समय समय पर ऐसे कार्य आगे भी करती रहेगी। तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही। युवक परिषद के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया उसमे अनुराग बाठिया,अभिषेक दुग्गड,रजत बाठिया,हिमांशु डागा,तुलसी बाठिया, ऋषभ कुंण्डलिया , सौरभ बैद,पंकज कोठारी,पारस राखेचा,पारस बोथरा,ऋषभ,पटवारी ,जियेश जैन, पराग जैन आदि उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।