हनुमानगढ़। नववर्ष के उपलक्ष में गांव मटोरिया वाली ढाणी स्थित श्री रामकृष्ण गोशाला में समाजसेवी चेतराम टांडी द्वारा निराश्रित गोवंश के लिए सवामणी करवाई गयी। चेतराम टांडी ने बताया कि हिन्दू धर्म में गोवंश को माँ का दर्जा दिया जाता है इसलिए निराश्रित गोवंश की सेवा व् देखभाल करना हम सब का कर्तव्य है। मोमनराम पुनिया के परिवार द्वारा ठण्ड से बचाव के लिए 21 किलो गुड़ गोवंश को खिलाया। गोशाला के प्रबंधक सुग्रीव बेनीवाल ने बताया कि चेतराम टांडी निराश्रित गोवंश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते है और समय समय पर इनके द्वारा गोवंश के लिए सवामणी करवायी जाती है। इस दौरान धन्नाराम,रामकुमार नाइ,अमर पायलेट आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।