वीर शहीद गोविंद नायक की श्रद्धांजलि सभा रखी

0
358
हनुमानगढ़। अखिल भारतीय नायक विकास महापरिषद हनुमानगढ़ द्वारा गांव मक्कासर में समाज के वीर शहीद गोविंद नायक की श्रद्धांजलि सभा रखी । सभा से अखिल भारतीय नायक विकास महापरिषद के प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश घारू नायक सहित समाज के समस्त लोगों ने वीर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीपक जलाया। गुरूवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समाज के लोगों ने शहीद गोविंद नायक को नमन करते हुए उसकी आत्मा की शांति की कामना की। शहीद नायक की श्रद्घांजलि सभा के दौरान सर्वसमुदाय के लोग एकत्रित हुए और शहीद नायक के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक ने कहा कि शहीद गोविंद नायक ने बर्फीली पहाड़ियों ड्यूटी पर तैनात  देश की रक्षा करते हुए अपनी जान की परवाह ना करते हुए कुर्बानी दी। शहीद नायक पर पूरा देश गर्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करने वाले शहीदों की शहादत पर सभी को नाज है।। देश की रक्षा करते हुए अपने जीवन का बलिदान कर दिया है। समाज के लोगों को अपने वीर सपूत पर गर्व है। जिसने देश की आन बान शान के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया देश और देश व समाज के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश घारू नायक ने कहा कि ऐसी मां का अलग स्थान होता है जिसका सपूत देश के लिये अपने जीवन का बलिदान देता है। जिस क्षेत्र से ऐसे लायक बेटे निकलते हैं वहां के निवासियों से देश की अपेक्षाएं भी बड़ी होती हैं। हमें ऐसे महापुरुषों एवं अमर शहीदों से सीख लेकर देश हित में कार्य करना चाहिये। प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप ही इस देश के भविष्य हैं इसलिये आपको देश की रक्षा एवं सुरक्षा हेतु स्वयं को तैयार रखना चाहिए। इस मौके पर वेद प्रकाश सहीराम  गोरण विनोद बोगिया कृष्ण भाटी मुखराम भाटी बनवारी चावरिया रघुवीर नायक मेहर चंद कृष्ण नायक काशीराम नंदराम मोहनलाल मेघ सिंह अर्जुन राम घारू लीलू राम बारूपाल हरिराम  राम पोटलिया रामनारायण ओम निक्कू राम  राय सिंह रामलाल पप्पू राम गीतेश नायक इत्यादि साथी मौजूद रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।