हनुमानगढ़। कर्फ्यूग्रस्त इलाके में लोगों को सब्जी और फल के लिए परेशान ना होना पड़े। इसको लेकर जिला कलक्टर जाकिर हुसैन के निर्देश पर एसडीएम कपिल यादव ने कर्फ्यूग्रस्त इलाके में वार्डवार रेहडियों को सब्जी और फल वितरण के लिए स्वीकृति प्रदान की है। जो कि पहले से सब्जी और फल वितरण कर रहे पिकअप वाहनों के अतिरिक्त है।
वार्डवाइज इन्हें दिया है सब्जी और फल वितरण का निर्देश- वार्ड नं 21 में अजितपाल – 7062932891 और अमित कुमार – 8441991322, वार्ड नः 22 में राजकुमार- 9772350300 और शोपत- 9079742301, वार्ड नः 25 में संदीप- 8385008949, वार्ड नः 36 में रामचंद्र- 8766161146, दिनेश – 7685927249 और प्रदीप- 9782592670, वार्ड नः 37 में नरेश- 8209959853, वार्ड नः 38 में सुरेश – 7877868896 और बृजेश, वार्ड नः 39 में हरीश कुमार-7976874657,अमीर खां – 9664155090, सुनील कुमार- 9664139091, वार्ड नः 40 में मोनू- 9664213196, और जितेन्द्र- 8209673760, वार्ड नः 41 में विनोद कुमार- 7062104846 और मोहम्मद शमशेर- 9667233984, वार्ड नः 42 में लोकूराम- 8560861617, और जोनी- 7627028958, वार्ड नः 43 में मुकेश चन्द-7665927249 और उमेश चंदपाल- 7740838931, वार्ड नः 44 में बलदेवराम- 8302785292 और रोशन चौधरी- 8094323603, वार्ड नः45 में सोनेलाल- 8058556127, अजय- 9672587187 और प्रेम कुमार- 9887988469, वार्ड नः 46 में विमलेश- 8115927076, रामजीत सिंह और रूपचंद- 8949423066, वार्ड नः 47 में राकेश- 6350666675, रजनेश- 7665529766 और नरेश- 9772319961ं को सब्जी और फल बेचने के लिए अधिकृत किया है।
ये सभी कार्मिक रेहड़ी द्वारा कर्फ्यूग्रस्त इलााके में में प्रातः 6 बजे सेे 10 बजे तक और सायं 4 बजे से 7 बजे तक उक्तानुसार आवंटित वार्ड में ही सब्जी का वितरण करेंगे। आवंटी क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्र में सब्जी वितरण का कार्य नहीं करेंगे। यदि कोेई भी व्यक्ति अपने आवंटी क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य क्षेत्र में सब्जी वितरण करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आदेश में लिखा गया है कि सब्जी वितरण से संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हेतु समन्वयक के रूप में जगदीश निनांनियां 9414600399 को प्रभारी नियुक्त किया जाकर निर्देशित किया जाता है कि वे सब्जी वितरण के समय प्रभावी रूप से मोनेटरिंग करेंगे। रेहड़ी सब्जी विक्रेताओं के पृथक-पृथक पास जारी नहीं किए जाएंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।