हनुमानगढ़ से अब तक कुल 18094 कोरोना सैंपल भेजे जा चुके हैं बीकानेर

0
409

हनुमानगढ़। कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर सोमवार को पूरे जिले से कुल 196 सैंपल लेकर बीकानेर भेजे गए हैं। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कुल 196 सैंपल में से 55 सैंपल जिला अस्पताल से, 2 सैंपल सीएचसी भादरा, 13 सैंपल पीएचसी गंधेली रावतसर,, 05 सीएचसी गोलूवाला, 10 सीएचसी टिब्बी, 6 सीएचसी पीलीबंगा, 29 कैनाल कॉलोनी, 26 नोहर और 50 बीसीएमओ से सैंपल भेजे गए हैं। जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं उनमें ज्यादातर की ट्रेवल हिस्ट्री, रैंडम सैंपल, हॉट स्पोट से आने की हिस्ट्री और पहले से कोरोना पोजिटिव मरीज के रिपीट सैंपल शामिल हैं।
पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और  मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर 17 अगस्त तक जिला अस्पताल से कुल 18094 सैंपल बीकानेर भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 288 पोजिटिव, 234 रिकवर, 53 एक्टिव केस और एक की मृत्यु हो चुकी है। अब कुल 307 सैंपल पैंडिंग है जिनमें से 15 अगस्त के 43, 16 के 68 और 17 अगस्त के 196 सैंपल शामिल हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।